अपडेटेड 10 April 2025 at 16:27 IST
Good Bad Ugly: अजित कुमार को देख थिएटर में सीटी बजा रहे फैंस, आप घर बैठे-बैठे इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म
Good Bad Ugly on OTT: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ आखिरकार आज रिलीज हो चुकी है। इससे पहले ही इसने अपने डिजिटल राइट्स सुरक्षित कर लिए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Good Bad Ugly on OTT: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ आखिरकार आज, 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आ गई है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसे अब रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। इस बीच, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ गई है।
‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। अब खबरें आ रही हैं कि रिलीज से पहले ही अजित कुमार की फिल्म के मेकर्स ने एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ अपने डिजिटल राइट्स सुरक्षित कर लिए हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’?
नेटफ्लिक्स ने बड़ी कीमत पर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद कर लिए हैं। OTTplay की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने एक बड़े सौदे में ‘गुड बैड अग्ली’ के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए, यानि अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म अपनी नियमित रिलीज के बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
हालांकि, इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। तब तक के लिए आप अजित थाला की फिल्म को सिनेमाघरों में एंजॉय कर सकते हैं। फिल्म को दर्शकों से रिव्यू भी शानदार मिल रहे हैं। किसी ने इसके एक्शन सीन्स की जमकर तारीफें की तो किसी ने बताया कि कैसे कई सीन्स और डायलॉग्स को सुनकर दर्शक सीटियां बजाने लगे थे।
Advertisement
‘गुड बैड अग्ली’ को सनी देओल की ‘जाट’ से मिली टक्कर
अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के साथ साथ आज थिएटर में बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही साफ हो पाएगा कि क्लैश में किसने बाजी मारी है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 16:27 IST