अपडेटेड 10 April 2025 at 15:54 IST
Jaat: सनी देओल ने रिलीज से पहले हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिर दर्शकों को भी भाया ‘जाट’ लुक, अब बॉक्स ऑफिस पर तबाही पक्की?
Jaat Box Office Ticket Sales: सनी देओल की फिल्म 'जाट' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एडवांस बुकिंग में भी इसने धड़ाधड़ टिकट बेचकर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jaat Box Office Ticket Sales: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को फुल मसाला एंटरटेनर बताया जा रहा है। ‘गदर 2’ की रिलीज के डेढ़ साल बाद सनी पाजी फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसकी हाइप और एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग कर सकती है।
BMS के नंबर पर एक नजर मारी जाए तो, ‘जाट’ की एडवांस टिकट सेल 2025 में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सातवीं सबसे ज्यादा रही है। सनी देओल ने सोनू सूद की ‘फतेह’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ को पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस टिकट सेल में ‘जाट’ ने मचाया गदर
एक्शन फिल्म ‘जाट’ के लिए एडवांस बुकिंग 8 अप्रैल को शुरू हो गई थी और दो दिनों में ही BMS पर इसके 41 हजार बिक गए थे। इस नंबर के साथ इसने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की बराबरी कर ली है। हालांकि, ये सलमान खान की ‘सिकंदर’ की दो दिन की एडवांस टिकट सेल को पछाड़ नहीं पाई थी जिसके 44 हजार से ज्यादा टिकट बिके थे। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जहां एडवांस बुकिंग के लिए ‘जाट’ को केवल दो दिन मिले थे, वहीं ‘सिकंदर’ को पांच दिन मिले थे।
रिलीज से पहले ‘जाट’ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इसके अलावा, सनी देओल की फिल्म री-रिलीज होने वाली ‘सनम तेरी कसम’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ की एडवांस टिकट सेल को भी मात नहीं दे पाई। ‘सनम तेरी कसम’ ने एडवांस में 1 लाख 34 हजार टिकट बिक्री दर्ज की जबकि YJHD ने 42 हजार टिकट धड़ाधड़ बेचे थे।
Advertisement
इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग में टिकट बेचने वाली हिंदी फिल्म ‘छावा’ बन गई है जिसने 7 लाख 77 हजार टिकट बेचे। उसके बाद ‘सिकंदर’ ने 2 लाख 81 हजार, ‘स्काई फोर्स’ ने 1 लाख 48 हजार टिकट की सेल की। ‘जाट’ इस साल की सबसे ज्यादा प्री-सेल में टिकट बेचने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Jaat Vs Gadar 2 Opening: 'जाट' बनकर बड़े पर्दे पर गदर मचाने आ रहे सनी देओल, क्या फिर चलेगा ढाई किलो के हाथ का जादू?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 15:54 IST