sb.scorecardresearch

Published 17:27 IST, September 23rd 2024

मुश्किल में GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर, हेल्पर ने लगाया मारपीट का आरोप, किया बड़ा सनसनीखेज दावा

Parvathy Nair: फिल्म GOAT में काम करने वाली साउथ एक्ट्रेस पार्वती नायर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया गया है जिसकी जांच चल रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Parvati Nair reportedly slapped her domestic help over theft suspicion
पार्वती नायर | Image: Parvati Nair/Instagram

Parvathy Nair: फिल्म GOAT में थलापति विजय के साथ काम करने वाली साउथ एक्ट्रेस पार्वती नायर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके ऊपर सुभाष चंद्र बोस नामक एक वर्कर पर कथित रूप से हमला करने और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बोस की शिकायत के बाद पार्वती नायर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ धारा 296(b), 115(2), और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

GOAT फेम एक्ट्रेस पार्वती नायर के खिलाफ पुलिस केस

DSR कॉपी की माने तो, सुभाष चंद्र बोस KJR स्टूडियो में हेल्पर के रूप में काम करते थे लेकिन 2022 में पार्वती नायर के घर में भी उसे काम करने के लिए कहा गया। उस समय एक्ट्रेस के घर से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, एक घड़ी, एक कैमरा सहित कई सामान गायब हो गए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने बोस के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया।

सुभाष चंद्र बोस ने आरोपों पर क्या कहा

अब इस पूरे मामले पर बोस का बयान भी सामने आया है जिसने आरोप लगाया कि रिहाई के बाद जब वो स्टूडियो पर काम करने के लिए लौटा तो एक्ट्रेस ने उसे थप्पड़ मारा और कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच की। तब बोस ने टेनामपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो सैदापेट 19वें एमएम कोर्ट गया। 

अब सैदापेट मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद पार्वती नायर और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और मामले में जांच चल रही है। 

बात करें पार्वती नायर के करियर की तो उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म GOAT में देखा गया था जिसमें वो विजय के अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और दुनियाभर में इसने 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

ये भी पढ़ेंः 'लापता लेडीज' की ऑस्कर एंट्री पर फूली नहीं समा रहीं किरण, एक्स-हस्बैंड आमिर खान का क्यों किया जिक्र?

Updated 17:27 IST, September 23rd 2024