Published 15:46 IST, September 23rd 2024
'लापता लेडीज' की ऑस्कर एंट्री पर फूली नहीं समा रहीं किरण, एक्स-हस्बैंड आमिर खान का क्यों किया जिक्र?
Laapataa Ladies: फिल्ममेकर किरण राव ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री लेने पर खुशी जताई है।
Laapataa Ladies: फिल्ममेकर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। फिल्म को 97वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। अब इसपर फिल्म की डायरेक्टर किरण राव फूली नहीं समा रही हैं।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि 'लापता लेडीज' आगामी ऑस्कर में भारत को रीप्रेजेंट करने वाली है।
'लापता लेडीज' के ऑस्कर एंट्री पर बोलीं किरण राव
प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव स्टारर फिल्म को रिलीज के समय दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब इस बड़ी खुशखबरी पर किरण राव ने एक बयान जारी कर दिया है। उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि वो ऑस्कर में 'लापता लेडीज' की एंट्री पर खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं।
उनके मुताबिक, “ये सम्मान मेरी पूरी टीम के अथक परिश्रम का प्रमाण है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया है। सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक बातचीत को बढ़ावा देना का एक शक्तिशाली माध्यम रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी”।
उन्होंने इस फिल्म को चुनने के लिए चयन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं चयन समिति और इस फिल्म में यकीन करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहूंगी। इस साल ऐसी शानदार भारतीय फिल्मों में से चुना जाना सचमुच में एक बड़ा सौभाग्य है जो इस सम्मान के लिए समान रूप से योग्य दावेदार हैं”।
किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन को दिया धन्यवाद
किरण राव ने आगे प्रोडक्शन हाउस का भी धन्यवाद किया, जिसमें उनके पूर्व पति आमिर खान का प्रोडक्शन भी शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का आभार जताया है।
किरण ने अपने बयान के अंत में दर्शकों के नाम एक संदेश दिया और कहा कि “आपका प्यार और सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और इस फिल्म में आपका यकीन ही है जो हमें फिल्म निर्माताओं के रूप में रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है”।
Updated 15:46 IST, September 23rd 2024