अपडेटेड 29 May 2025 at 13:03 IST

Actor Rajesh Death: तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर राजेश का निधन, रजनीकांत ने जताया दुख

तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर राजेश अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 75 की उम्र में निधन हो गया है।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Rajesh
A file photo of Rajesh | Image: X

Actor Rajesh Dies: तमिल फिल्मों के एक्टर राजेश का निधन हो गया है। 75 की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली। एक्टर के निधन से उनके तमाम फैंस को गहरा दुख पहुंचा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अब उनके निधन पर साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अपने करीबी दोस्त के निधन से बेहद दुखी हैं। 

रजनीकांत ने जाहिर किया दुख

'थलाइवा' ने X पर ट्वीट कर लिखा, 'मेरे करीबी दोस्त, अभिनेता राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं और मुझे बहुत दुख हुआ है। एक अद्भुत व्यक्ति, उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

कयाल देवराज ने भी जताया शोक

एक्टर कयाल देवराज ने भी राजेश के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने  X पर ट्वीट कर लिखा, 'हरी संवेदनाएं। एक्टर राजेश का आज सुबह 8.15 बजे निधन हो गया। उनकी बेटी अमेरिका में है, चेन्नई पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।'

Advertisement

कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं राजेश

राजेश ने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी शो भी कर चुके हैं। उन्होंने 1974 में आई फिल्म 'अवल ओरु सूरत' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'कन्नी पारुवाथिले', 'थाई पोंगल', 'थानी मरम', 'नान नानेथान' समेत कई फिल्मों में काम किया। राजेश को राजेश विलियम्स के नाम से भी जाना जाता है। राजेश ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है जिसमें रजनीकांत, थलपति विजय, विजय सेतुपति सहित कई अन्य एक्टर्स के नाम शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुई' वाले बयान पर घमासान के बाद एक्टर ने दी ये सफाई
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 12:44 IST