अपडेटेड 16 August 2024 at 18:31 IST

National Film Awards में फिर दिखा रीजनल फिल्मों और साउथ एक्टर्स का दबदबा, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड?

बेस्ट एक्टर की कैटिगरी में मनोज बाजपेयी और ममूटी को पछाड़ ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कांतारा' के लिए अवॉर्ड जीता।

70th National Film Awards
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स | Image: X

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। किसी भी कलाकार के लिए इसे हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इसमें 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों व उनके कलाकारों को पुरस्‍कार प्रदान क‍िए गए। पहले की ही भांत‍ि इस बार भी रीजनल मूवीज और साउथ एक्टर्स का दबदबा कायम रहा।

बेस्ट एक्टर की कैटिगरी में मनोज बाजपेयी और ममूटी को पछाड़ ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कांतारा' के लिए अवॉर्ड जीता। वहीं नित्या मेनन को 'तिरुचित्रमबलम' और मानसी पारेख 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।

बता दें कि 2023 में 'पुष्पा: द राइज' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता था। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन ने 'मिमी' के लिए जीता था।

बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म 'आट्टम' को मिला। बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म 'केजीएफ चैप्‍टर 2', बेस्‍ट तमिल फिल्‍म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1', बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म 'कार्तिकेय 2', बेस्‍ट मराठी फिल्‍म 'वाल्‍वी', बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म 'काबेरी अंतराधन', बेस्‍ट टीवा फिल्‍म 'सिकाइसल', बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म 'सऊदी वेल्लक्का', बेस्‍ट असमी फिल्‍म 'ईमुथी पुथी',बेस्ट पंजाबी फिल्म 'बागी दी धी', बेस्ट उड़िया फिल्म 'दमन', बेस्ट हिंदी फिल्म 'गुलमोहर' को मिला।

Advertisement

दूसरे कैटेगिरी के अवॉर्ड्स पर भी हिंदी से ज्यादा दूसरी भाषाओं की इंडस्ट्री का कब्जा देखने को मिला।

मलयालम फिल्म 'मल्लिकापुरम' के लिए श्रीपत ने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता। फिल्म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1' के लिए रवि वर्मन को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, ए.आर. रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और आनंद कृष्णमूर्ति के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला। 'आट्टम'के लिए आनंद एकार्शी को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। बंगाली फिल्म 'अपराजितो'के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला।

Advertisement

हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए पवन राज मल्होत्रा को बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) और फिल्म 'ऊंचाई' से नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल) की कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया। ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर (मेल) और बॉम्बे जयश्री को बेस्ट सिंगर (फीमेल) के सम्मान से नवाजा गया।

हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर का अवॉर्ड प्रमोद कुमार को दिया गया।

यह भी पढ़ें: देवर के सामने रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस संग दिए ऐसे-ऐसे पोज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 18:31 IST