Published 15:40 IST, September 19th 2024
तलाक के बाद फिर एक होंगे धनुष और ऐश्वर्या? रजनीकांत की बेटी के पोस्ट ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल
Dhanush-Aishwarya: ऐश्वर्या रजनीकांत ने ओणम की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसपर धनुष का रिएक्शन वायरल हो गया है।
Dhanush-Aishwarya: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा जब धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने तलाक का ऐलान किया। 2004 में धनुष ने मेगास्टार रजनीकांत की बेटी के साथ शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी हैं लेकिन शादी के 18 साल बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। हालांकि, अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत ने 15 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हिंट दिया है कि वो और धनुष फिर से एक हो सकते हैं। उन्होंने कुछ क्लियर तो नहीं कहा है लेकिन उनका ये पोस्ट फैंस की उम्मीदें बढ़ाने के लिए काफी था।
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत फिर होंगे एक?
दरअसल, ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ओणम सेलिब्रेशन से फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- "मेरे सभी प्रियजनों को हैप्पी ओणम जो आज मना रहे हैं। आपके घर ढेर सारे फूलों से भरे रहें। बहुत सारा साध्य भोजन..खुशी और हंसी!"
उन्होंने आगे अपनी बहन सौंदर्य रजनीकांत को टैग किया और लिखा कि उन्होंने काफी सारा खाना खा लिया है। उन्होंने आगे लिखा- “दूसरी फोटो में मैं सोच रही हूं कि इतना सारा खाने के बाद आज शाम को 5 किलोमीटर कहां दौड़ूं। पूरा संडे चीट मील ही खाना लेकिन मजा आ गया”।
वैसे तो ये देखने में सिंपल ओणम का पोस्ट लग रहा था लेकिन जिस चीज ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वो था धनुष का रिएक्शन। जैसे ही ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये पोस्ट शेयर किया, तुरंत ही रायन एक्टर ने इसे लाइक कर दिया। अब ये देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों फिर से एक हो सकते हैं।
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2022 में लिया तलाक
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने कुछ समय तक डेट करने के बाद 2004 में शादी की थी और उनके बेटे यात्रा और लिंगा हैं। तलाक के बाद भी दोनों के बीच ठीक रिश्ते हैं। हालांकि, अभी तक उनके सेपरेशन के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन समय समय पर ऐसी खबरें आती रही हैं कि रजनीकांत का परिवार दोनों के बीच की दूरियों को मिटाने की कोशिश कर रहा है ताकि दोनों फिर एक हो जाएं।
Updated 15:40 IST, September 19th 2024