Published 11:49 IST, September 27th 2024
Devara Movie Review: JR NTR और जाह्नवी की फिल्म देवरा हुई रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर धमाल | saif ali khan
Devara Movie Review: साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
Devara Movie Review: साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी है। पहला शो सुबह 4 बजे से शुरू जिसे देखने के बाद अब लोगों के रिव्यू आने लगे हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि मूवी को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दर्शकों के जमकर रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और जूनियर एनटीआर के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म के क्लामेक्स को भी धांसू बताया जा रहा है। 2 घंटे, 57 मिनट और 58 सेकंड की इस फिल्म का सोशल मीडिया रिव्यू देख ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब हो गई हो।
सोशल मीडिया पर ऐसे मिल रहे रिव्यू
थिएटर से फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने कहा कि 'क्या अविश्वसनीय घटना है! देवरा एक सच्ची मेगा ब्लॉकबस्टर है।' दूसरे ने कहा, ‘देवरा: कहानी की अच्छी शुरुआत, एनटीआर का इंट्रोडक्शन सीन फायर और BGM सोलिड है।’
एक अन्य एक्स यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, 'देवरा पहले हाफ का रिव्यू: टाइटल कार्ड और ani म्यूजिक- पॉजिटिव, नेगेटिव: कोराटाला निर्देशन, एनटीआर लुक और सपाट पटकथा, खराब वीएफएक्स। अगर दूसरे हाफ में भी ऐसा ही होता है तो यह फिल्म आचार्य से भी ज्यादा खराब होगा।
एक और यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी देवरा देखी और मैं दंग रह गया! दृश्य, एक्शन, प्रदर्शन... सब कुछ बेहतरीन है। #JrNTR ने वाकई दमदार प्रदर्शन किया है। यह बाहुबली के बराबर अगली बड़ी दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है। इसे फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार है!
बता दें कि फिल्म देखकर सिनेमाघरों से निकले दर्शक सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यूज दे रहे हैं।
विलेन के रोल में छाए सैफ अली खान
कोराटाला शिवा के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा 'देवरा’ में जूनियर एनटीआर ने देवरा और वरधा, पिता और बेटे का डबल रोल प्ले किया है। इस फिल्म से एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना तेलुगु डेब्यू किया है और वो वरधा की प्रेमिका थंगम के अहम रोल में हैं। वहीं एक्टर सैफ अली खान ने भी इस फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू किया है और फिल्म में वह मेन विलेन भैरा के क्रूर अवतार में हैं। इनके अलावा प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और श्रुति मराठे सपोर्टिंग रोल में हैं। आपको बता दें कि 'देवरा: पार्ट 1' दुनिया भर में तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब वर्जन में रिलीज हुई हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी निकली पोर्न स्टार रिया, महाराष्ट्र में नकली दस्तावेजों के साथ अरेस्ट, ऐसे खुली पोल
Updated 11:57 IST, September 27th 2024