अपडेटेड 8 March 2025 at 11:34 IST

आंख के नीचे डार्क सर्किल, शरीर पर चोट के निशान... एक्ट्रेस रान्या की गिरफ्तारी के बाद पहली फोटो वायरल! DRI का बड़ा खुलासा

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल और कथित चोट के निशान नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ranya Rao
Ranya Rao | Image: x/viral

Kannada Actress Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से धर दबोच लिया गया है। पिछले 15 दिनों में चार पर दुबई जा चुकीं एक्ट्रेस पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की कई दिनों से नजर थी। हालांकि, अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो गिरफ्तारी के बाद की बताई जा रही है। ये तस्वीर हैरान कर देने वाली है।

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 10 मार्च तक के लिए DRI कस्टडी में भेजा गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल और कथित चोट के निशान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा यह भी अटकलें है कि शायद उन पर हमला किया गया हो। हालांकि रिपब्लिक भारत इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल तस्वीर पर भड़की महिला आयोग

सोना तस्करी के आरोप में धरी गई एक्ट्रेस रान्या राव की वायरल तस्वीर पर महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी भड़क उठी हैं। उन्होंने कहा है, 'उन पर हमला नहीं किया जाना चाहिए। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने (रान्या राव) अभी तक महिला आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर वह शिकायत दर्ज कराती हैं, तो हम उचित जांच और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्राधिकारी को लिख सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि उन्होंने (रान्या) कोई अनुरोध नहीं किया है और न ही शिकायत दर्ज कराई है, ऐसे में इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हालांकि, अगर उन पर हमला किया गया है तो यह गलत है।'

Advertisement

12 महीने में 27 बार दुबई जा चुकीं रान्या- DRI

वहीं डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के मुताबिक, रान्या एक साल में लगभग 27 बार दुबई जा चुकी हैं। उनके खिलाफ सोना तस्करी का केस दर्ज किया गया है।

कैसे धर दबोची गईं रान्य राव?

DRI के अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गईं। इसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई। इसके बाद, बुधवार, 5 मार्च को एक्ट्रेस के घर की तलाशी ली गई जहां से 2.6 करोड़ रुपये की जूलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई।

Advertisement

बता दें कि रान्या राव लगातार दुबई जा रही थीं जिससे DRI को शक हुआ। एजेंसी ने एक्ट्रेस की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। तब DRI को खुफिया इनपुट मिला कि रान्या बड़ी मात्रा में गोल्ड लेकर दुबई से वापस बेंगलुरू आ रही हैं जिससे एयरपोर्ट पर ही उनकी जांच शुरू हो गई। उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना मिला जो लगभग 12 करोड़ रुपये का है। तब उनकी गिरफ्तारी हुई।

डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं रान्या राव

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्य राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव फिलहाल कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: दुआ की किस आदत से परेशान हैं Deepika Padukone? गूगल पर सर्च करती हैं बेटी से जुड़े सवाल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 11:24 IST