अपडेटेड 6 January 2026 at 18:06 IST

Karur Stampede: करूर भगदड़ मामले में थलापति विजय से होगी पूछताछ, CBI ने भेजा समन

Karur Stampede Incident: मशहूर एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

Follow : Google News Icon  
Thalapathy Vijay touched down in Chennai on Sunday (December 28)
Thalapathy Vijay | Image: X

Karur Stampede Incident: मशहूर एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख थलापति विजय को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ये घटना पिछले साल 27 सितंबर को हुई थी। तमिल सुपरस्टार को सोमवार यानि 12 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। 

आपको बता दें कि करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया था। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस एनवी अंजारी की बेंच ने भी CBI जांच की निगरानी करने और घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करने का भी आदेश दिया था।

थलापति विजय को CBI ने भेजा समन

करूर भगदड़ मामले की जांच कर रही CBI ने थलापति विजय को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये घटना पिछले साल सितंबर की है जब विजय ने करूर-ईरोड हाईवे पर स्थित वेलुसामीपुरम में एक रैली का ऐलान किया था। वैसे तो उन्हें दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम 7 बजे के आसपास पहुंचे। तबतक रैली स्थल पर उनके चाहनेवाले की भीड़ बढ़कर 30 हजार के पार हो चुकी थी, जबकि इसकी क्षमता केवल 10 हजार लोगों की थी। 

वहां सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया और विजिटर्स के लिए खाने-पीने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। यही कारण है कि रैली में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 60 लोग घायल हो गए और 41 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

Advertisement

विजय ने किया था मुआवजे का ऐलान

विजय ने उस समय भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- "मैंने अपनी जिंदगी में इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया। मैं बहुत दुखी हूं। राजनीति को दरकिनार करते हुए, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित जगह की अनुमति मांगते हैं। लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। मैं जल्द ही पीड़ितों से मिलूंगा। मैं इस क्षति से शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

ये भी पढ़ेंः 17 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? गोवा से वायरल PICS पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 17:13 IST