
अपडेटेड 6 January 2026 at 17:00 IST
17 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? गोवा से वायरल PICS पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने तोड़ी चुप्पी
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के डेटिंग रूमर्स इन दिनों तेजी से मीडिया के गलियारों में छा रहे हैं। वो इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच, उनका नाम 17 साल छोटी लड़की से जोड़ा जाने लगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कार्तिक आर्यन की निजी जिंदगी फिर से सुर्खियों में आ गई है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि वो गोवा में एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ चिल रहे हैं। ये लड़की यूके की करीना कुबिलियूट है।
Image: instagram
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने गोवा से एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बीच पर वेकेशन एंजॉय करते दिखे। उनकी इंस्टा स्टोरी पर डाली गई फोटो में केवल उनके पैर, बीच बेड्स और सामने समुद्र नजर आ रहा था।
Image: instagramAdvertisement

इसी बैकग्राउंड के साथ करीना ने भी एक फोटो शेयर कर डाली जिसमें बीच बेड और मैचिंग तौलिया नजर आ रहा था। कार्तिक और करीना एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे।
Image: instagram
रेडिट यूजर ने कार्तिक और करीना की फोटो में समानताएं ढूंढ ली जिसके बाद उनके डेटिंग रूमर्स आग की तरह फैलने लगे। इसके बाद एक्टर ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ को अनफॉलो कर दिया।
Image: instagramAdvertisement

अब अफवाहों के बीच करीना ने आखिरकार कार्तिक आर्यन संग नाम जोड़े जाने पर चुप्पी तोड़ी है। एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें एक नेटिजन करीना को कार्तिक से दूर रहने के लिए चेता रहा होता है।
Image: instagram
यूजर लिखता है- ‘कार्तिक से दूर भागो, भरोसा रखो, वो लायक नहीं है। वो खुद से ही प्यार करता है, तुम्हें छोड़ देगा। इससे पहले तुम उसे छोड़ दो’। इसके जवाब में करीना ने लिखा- मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 17:00 IST