अपडेटेड 31 August 2025 at 22:48 IST
Boycott Lokah: इस मलयालम फिल्म में दिखाया गया ‘हिंदू-विरोधी प्रोपेगेंडा’? दर्शक हुए आगबबूला, उठाई बैन की मांग
Boycott Lokah: सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ गई है। लोगों ने इस मलयालम फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Boycott Lokah: सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में छाई हुई है। ये वेफरर सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक नई देसी सुपरहीरो फिल्म सीरीज की पहली फिल्म है जिसका निर्माण मशहूर एक्टर दुलकर सलमान ने किया है। हालांकि, अब फिल्म पर ‘हिंदू-विरोधी प्रोपेगेंडा’ दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है।
फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ में कल्याणी प्रियदर्शन और नसलेन गफूर ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म को रिव्यू तो ज्यादातर पॉजिटिव ही मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये ठीकठाक कमाई कर रही है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर ‘लोका’ को बायकॉट करने की मांग उठाई जा रही है।
‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ पर क्यों भड़के लोग?
भले ही ‘लोका’ 2025 में पहले वीकेंड में ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ को पछाड़कर तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली मॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिर भी फिल्म पर दर्शकों के एक वर्ग द्वारा "हिंदू-विरोधी" होने का आरोप लगाया गया है। खासतौर पर फिल्म के कुछ सीन्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने फिल्म ‘लोका’ के ऐसे ही विवादित सीन्स के बारे में लिखा है जिसपर उन्हें आपत्ति है। एक सीन में एक हिंदू राजा एक मंदिर को जला देता है। वहीं, मूवी में धर्मांतरित लोगों और ईसाई मिशनरियों को रक्षक के रूप में दिखाया गया है। कुछ लोगों ने लिखा कि कैसे ईसाई डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और मुस्लिम निर्माता दुलकर सलमान इस फिल्म के जरिए "हिंदू-विरोधी दुष्प्रचार" फैला रहे हैं और आने वाली फ्रैंचाइजी फिल्मों में भी ऐसा करते रहेंगे।
Advertisement
एक दर्शक ने लिखा कि कैसे एक सीन में लीड एक्ट्रेस कल्याणी के किरदार चंद्रा ने “भगवान गणेश की मूर्ति देखकर घिनौना एक्सप्रेशन दिया” है। दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि फिल्म ‘लोका’ में विलेन एक हिंदू है जो हिंदू भगवान की तस्वीरों के सामने अपनी मां को मारता है।
‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के बायकॉट की उठी मांग
अब इन्हीं कारणों के चलते सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के खिलाफ मुहिम छिड़ गई है। लोगों ने इस मलयालम फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई है। विवादों के बीच भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाकी सभी फिल्मों को चीरते हुए आगे बढ़ रही है। ये पहले वीकेंड में 25 करोड़ रुपये तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 22:48 IST