अपडेटेड 25 June 2025 at 23:24 IST
Azadi OTT Release Date: साउथ की हिट फिल्म 'आजादी' होने जा रही है ऑनलाइन रिलीज, जानें कब कहां और कैसे देखें?
Azadi Movie On OTT: अगर आप ड्रामा के साथ थ्रिलर और एक्शन मूवी देखना चाहते हैं तो 'आजादी' फिल्म आपको काफी ज्यादा पसंद या सकती है। इसे आप अपने पूरे परिवार के साथ आने वाले वीकेंड पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं कब और कहां होने वाली है स्ट्रीम?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Azadi Release On Which OTT: आए दिन कोई न कोई फिल्म ओटीटी में देखने को मिल जाती है। वहीं आजकल साउथ की फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बताया जाता है इनकी स्टोरी लाइन काफी दिलचस्प होती हैं। ऐसे में साउथ की हिट फिल्म 'आजादी' अनलाइन रिलीज होने जा रही है। बता दें कि यह मलयालम फिल्म है, जिसमें अस्पताल में जेल से भागने का दृश्य दिखाया गया है।
इस फिल्म में आपको इमोशन के साथ-साथ ढेर सारा ड्रामा और एक्शन भी देखने को मिल जाएगा। वीकेंड पर परिवार के साथ कुछ मजेदार से खाने-पीने के साथ में मूवी को इन्जॉय किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस साउथ की हिट फिल्म ओटीटी रिलीज डेट और बताएंगे किस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसे देखा जा सकता है। साथ ही बताएंगे फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
क्या है 'आजादी' फिल्म की कहानी?
यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसे आप अपने परिवार के साथ में बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको स्वतंत्रता, न्याय, बदला और पारिवारिक संबंधों से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल जाएंगी। वहीं इस मूवी की कहानी में एक्शन भी मौजूद है, तो वही इसमें आपको थ्रिल भी देखने को मिल जाएगा। इस फिल्म में गंगा नाम की एक गर्भवती महिला एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती होती है, तो वही उसका पति केवल एक दिन में अपने लोगों को अंदरूनी रूप से काम पर रखवा कर पत्नी को भगा ले जाता है।
'आजादी' फिल्म कब और कहां देख सकते हैं?
साउथ की यह हिट फिल्म 27 जून को 2025 के दिन मनोरमा मैक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि खबरें यह भी है कि इसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म के किरदारों की बात करें तो श्रीनाथ भासी के साथ में रवीना रवि लीड रोल में देखने को नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में आपको राजेश शर्मा भी दिखाई देंगे।
Advertisement
इसी तरह की अन्य बॉलीवुड अपडेट जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Raid 2 OTT Release Date: रिलीज डेट का ऐलान, अजय देवगन-रितेश देशमुख की फिल्म कब और कहां देखें ऑनलाइन?
Advertisement
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 23:24 IST