अपडेटेड 25 June 2025 at 21:57 IST
Raid 2 OTT Release Date: : आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती हैं, लेकिन कई फिल्में दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'रेड 2' है। फैंस ने एक्टर के रोल और स्टोरी लाइन को काफी ज्यादा पसंद किया है।
फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले ही दिन 19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म की लागत केवल 80 करोड़ रुपये है। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं मूवी कब, कैसे और कहां रिलीज होने वाली है।
मूवी 26 जून 2025 यानी गुरुवार के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। कैप्शन में नेटफ्लिक्स ने लिखा- “आज से उल्टी गिनती शुरू… अमय पटनायक एक नए केस और वही पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं। 26 जून को नेटफ्लिक्स पर रेड 2 देखें।”
‘रेड 2’ फिल्म में अमय पटनायक की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन एक बार फिर से एक नए केस की जांच करेंगे। इस फिल्म में विलन का किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है। बता दें कि फिल्म में रितेश देशमुख अपने क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति हैं, जिनपर कोई शक नहीं कर सकता है। ऐसे में अजय देवगन इनके यहां रेड करने जाते हैं। रितेश देशमुख के इस नेगेटिव किरदार को फैंस ने भी खूब पसंद किया है। वहीं फिल्म में सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अजय देवगन की पत्नी का किरदार वाणी कपूर ने निभाया है।
वैसे तो मूवी में आपको हीरो और विलन दोनों की ऐक्टिंग काफी गंभीर देखने को नजर आएंगी, लेकिन बता दें कि इस फिल्म में अजय की बीवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं पर मूवी के पहले पार्ट में यही रोल एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने निभाया था। वहीं विलन का किरदार रितेश देशमुख ने नहीं बल्कि सौरभ शुक्ला ने निभाया था।
इसी तरह की अन्य बॉलीवुड अपडेट जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ते रहें।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 17:51 IST