अपडेटेड 12 March 2025 at 14:05 IST

'सूर्यवंशम' में अभिताभ की हीरोइन की प्लेन क्रैश में मौत हादसा नहीं हत्या थी? 22 साल बाद जिन्न आया बाहर; इस एक्टर के खिलाफ FIR

सौंदर्या के निधन के 22 सालों के लंबे समय के बाद अचानक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। टॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

Follow : Google News Icon  
Mohan Babu Faces Allegation in Soundarya Tragic Death Case
Mohan Babu Faces Allegation in Soundarya Tragic Death Case | Image: IMDb

Mohan Babu Faces Allegation in Soundarya Tragic Death Case: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' टीवी पर बार-बार दिखाई जाती है। ऐसे में इसके हर कैटेक्टर तो आपको बखूबी याद होंगे। इस फिल्म में सौंदर्य अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में नजर आई थीं। बताया जाता है कि 22 साल पहले प्लेन क्रैश में सौंदर्या का निधन हो गया था। हालांकि, अब उनकी मौत को हादसा नहीं बल्कि ‘हत्या’ बताया जा रहा है। साउथ के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू पर उनकी हत्या का आरोप लग रहा है।

'सूर्यवंशम' में बिग बी के ऑपोजिट दमदार किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या इस फिल्म के बाद से तेलुगू के अलावा हिंदी दर्शकों के दिलों पर भी राज करने लगी थीं। उन्होंने अपनी भूमिका इस कदर निभाई कि अपने चाहनेवालों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गईं। एक्ट्रेस की मौत की वजह प्लेन क्रैश बताई जाती रही है, जिसमें एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गईं। जानकारी के मुताबिक, अपने आखिरी समय में सौदर्या प्रेग्नेंट थीं।

22 सालों बाद एक्टर पर हत्या का आरोप

सौंदर्या के निधन के 22 सालों के लंबे समय के बाद अचानक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। टॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। मोहन बाबू पर आरोप लगा है कि वह सौंदर्या की मौत में शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में दावा किया गया है कि सौंदर्या की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर है। यह मर्डर मोहन के साथ संपत्ति विवाद के चलते हुआ था। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि मोहन बाबू ने सौंदर्या के भाई-बहन पर जमीन बेचने के लिए दबाव डाला और अवैध रूप से उस पर कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ता का नाम चिट्टीमल्लू बताया जा रहा है।

शिकायत में 6 एकड़ की जमीन का जिक्र

शिकायतकर्ता ने इस शिकायत में मंचू परिवार में चल रहे विवाद का भी जिक्र किया। शिकायत में कहा गया है कि मंचू मनोज के लिए न्याय और जलपल्ली में 6 एकड़ के गेस्टहाउस को जब्त करने की मांग की गई। महज यही नहीं, शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू की वजह से अपनी जान को खतरा बताया। ऐसे में उसने पुलिस सुरक्षा की मांग की।

Advertisement

2004 में हुई थी सौंदर्या की मौत 

बता दें कि सूर्यवंशम फेम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत साल 2004 में 17 अप्रैल को प्लेन क्रैश में हुई थी। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस करीमनगर में बीजेपी TDP के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इस घटना के बाद एक्ट्रेस की डेड बॉडी तक नहीं मिली थी। 

यह भी पढ़ें: कार्तिक के डेटिंग रूमर्स को मां ने किया कंफर्म?
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 14:05 IST