अपडेटेड 4 June 2025 at 16:01 IST

मैच देखते-देखते सिर पर उड़ेल लिया पानी... RCB ने जीती पहली IPL ट्रॉफी तो क्यों रोने लगा अल्लू अर्जुन का बेटा?

Allu Arjun Son: विराट कोहली की टीम RCB ने आखिरकार अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली है। इस मौके पर अल्लू अर्जुन का बेटा अल्लू अयान काफी भावुक हो गया। वो कोहली का जबरा फैन है।

Follow : Google News Icon  
Allu Arjun's Son cries on RCB Win
Allu Arjun's Son cries on RCB Win | Image: @alluarjunonline/instagram, @RCBTweets/X

Allu Arjun Son: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 18 सालों का इंतजार खत्म हुआ और विराट कोहली की सालों की मेहनत और वफादारी काम आई। RCB के जीतने पर ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में जश्न मनाया गया। इस बीच, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बेटा अल्लू अयान भी भावुक हो जाता है।

अल्लू अयान किंग कोहली का जबरा फैन है। ऐसे में जब आखिरकार RCB ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की तो वो खुद को रोने से रोक नहीं पाया। ये वीडियो खुद पुष्पा स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में अयान भावुक होता दिख रहा है। 

RCB के जीतने पर रोने लगा अल्लू अर्जुन का बेटा

वीडियो में एक्टर अपने बेटे से कहते हैं- ‘आपका चेहरा ग्लो कर रहा है’। तब अयान कहता है- ‘मुझे कोहली बहुत पसंद है। मैं क्रिकेट में केवल उनकी वजह से आया हूं। आखिरकार, 18 साल…’। 

इसके बाद अयान फर्श पर लेटकर रोने लग जाता है। फिर वो पानी की बोतल लेता है और सारा पानी अपने सिर के ऊपर उड़ेल देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- ‘अयान बहुत इमोशनल हो रहा है। विराट कोहली का फैन बॉय मूमेंट। सो क्यूट मेरा चिन्नी बाबू’। 

Advertisement

RCB की जीत पर फूट-फूटकर रोए विराट कोहली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। मैच के आखिरी ओवर में वो लम्हा आया जिसे देखकर हर सच्चे क्रिकेट फैंस की आंखें नम हो जाएगी। विराट कोहली की आंखों से टपक रहे आंसू 17 सालों की तड़प को साफ तौर से जाहिर कर रही थीं। जैसे ही RCB की टीम चैंपियन बनी विराट कोहली जमीन पर गिरे और भावुक तरीके से जश्न मनाया।

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli Crying: 18 सालों की बुझी प्यास तो मैदान पर फूट-फूटकर रोए विराट कोहली, हर फैंस को इमोशनल कर देगा ये VIDEO

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 16:01 IST