अपडेटेड 9 September 2025 at 15:57 IST
अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, अवैध निर्माण को लेकर मिला GHMC से नोटिस, पेंटहाउस पर चलेगा बुलडोजर?
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के परिवार को GHMC ने एक नोटिस जारी किया है। ये नोटिस जुबली हिल्स स्थित अल्लू बिजनेस पार्क बिल्डिंग में हुए अवैध निर्माण को लेकर है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के परिवार के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने अल्लू परिवार को एक नोटिस जारी किया है। ये नोटिस जुबली हिल्स स्थित अल्लू बिजनेस पार्क बिल्डिंग में हुए अवैध निर्माण को लेकर है।
GHMC सर्कल-18 के उप नगर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर अल्लू अर्जुन के परिवार से पूछा है कि अवैध निर्माण के बावजूद इस बिल्डिंग को क्यों न गिराया जाए। बता दें कि ये नोटिस बिल्डिंग के ऊपर बने कथित अवैध पेंटहाउस से जुड़ा है।
अल्लू अर्जुन को मिला GHMC का नोटिस
अल्लू अर्जुन के परिवार ने दो साल पहले जुबली हिल्स के रोड नंबर 45 पर इस बिल्डिंग का निर्माण कराया था। इस बिल्डिंग में अल्लू आर्ट्स, गीता आर्ट्स और अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं। GHMC के अनुसार, बिल्डिंग का जो नक्शा अप्रूव किया गया था, वो चार मंजिला इमारत का था, लेकिन मालिकों ने चौथी मंजिल के ऊपर बिना मंजूरी लिए एक पेंटहाउस भी बनवा दिया है।
Advertisement
यही कारण है कि अब नोटिस में परिवार से कारण पूछा गया है कि उन्हें पांचवीं मंजिला क्यों नहीं गिरानी चाहिए। अबतक इस मामले में परिवार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
अल्लू अर्जुन की दादी के लिए प्रार्थना सभा आयोजित
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का निधन हो गया था। सोमवार यानि 8 सितंबर को अल्लू कनकरत्नम के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजिन किया गया। इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पहुंचे थे। वहीं, मशहूर साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी नजर आए। वो राम चरण की नानी भी थीं इसलिए वो भी इस सेरेमनी में अपने पिता चिरंजीवी के साथ शामिल हुए थे।
Advertisement
पुष्पा स्टार ने प्रार्थना सभा से परिवार संग एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हमारा परिवार आपके प्यार, प्रार्थनाओं और संवेदनाओं के लिए बहुत आभारी है। हम तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं। अल्लू परिवार।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 15:57 IST