अपडेटेड 4 January 2026 at 22:24 IST
Allu Arjun को देखते ही जुट गई फैंस की भीड़, जैसे-तैसे पत्नी स्नेहा को बचाते हुए गाड़ी तक पहुंचे, फिर हाथ जोड़े और… VIDEO
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी को हाल ही में हैदराबाद के हाईटेक सिटी में फैंस की भीड़ ने घेर लिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी को हाल ही में हैदराबाद के हाईटेक सिटी में फैंस की भीड़ ने घेर लिया। खबरों की माने तो, पुष्पा 2 स्टार अपनी लाइफ पार्टनर के साथ हैदराबाद में अल्लू सिनेमाज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। बाद में कपल कैफे निलोफर की ओर रवाना हुए जहां फैंस ने उन्हें देख लिया और अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी को फैंस ने कैफे के अंदर ही घेर लिया है जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी को फैंस ने घेर लिया
तेलुगु सुपरस्टार की सिक्योरिटी टीम भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी मशक्कत करती भी देखी जा सकती है। फैंस की भीड़ के बीचोबीच अल्लू अर्जुन जैसे-तैसे कैफे से निकलकर अपनी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंच पाए। कैफे मैनेजमेंट ने एक्टर और उनकी पत्नी के निकलने के लिए दरवाजा खोल दिया था जहां अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को पकड़कर भीड़ से बचाते हुए गाड़ी तक पहुंचते नजर आ रहे हैं।
अल्लू अर्जुन ने हाथ जोड़कर फैंस से पीछे हटने को कहा
वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे जब अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे, तब भी फैंस उनका पीछा करते-करते उनतक पहुंच गए। लोग एक्टर के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए बेकरार हो रहे थे। अल्लू अर्जुन बड़ी मुश्किल से अपनी पत्नी को गाड़ी तक लेकर आए और फिर हाथ जोड़कर फैंस से शांत होने और पीछे हटने की अपील करने लगे ताकि उनकी गाड़ी कैफे से बाहर निकल पाए।
Advertisement
बता दें कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी इसी तरह की घटना का शिकार हो गई थीं। वो हैदराबाद के लुलु मॉल में अपनी आगामी फिल्म 'द राजा साहब' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं जहां से निकलते वक्त फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एक्ट्रेस बहुत मुश्किल से सुरक्षित अपनी गाड़ी तक पहुंच पाई थीं। वीडियो में वो काफी घबराई हुई नजर आ रही थीं।
ये भी पढ़ेंः आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, जानिए अब कैसी है हालत
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 22:24 IST