अपडेटेड 3 January 2026 at 19:58 IST

आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, जानिए अब कैसी है हालत

Ashish Vidyarthi Accident: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ का शुक्रवार देर रात एक्सीडेंट हो गया। ये घटना गुवाहाटी के जू रोड इलाके की बताई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Ashish Vidyarthi Accident
Ashish Vidyarthi Accident | Image: instagram

Ashish Vidyarthi Accident: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ का शुक्रवार देर रात एक्सीडेंट हो गया। ये घटना गुवाहाटी के जू रोड इलाके की बताई जा रही है। सामने आई जानकारी की माने तो, यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे द गुवाहाटी एड्रेस होटल के सामने हुआ था। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना और रूपाली का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो के जरिए बताया है कि वो और रूपाली एकदम ठीक हैं। साथ ही ये भी बताया कि असल में हुआ क्या था।

आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी का हुआ एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ गुवाहाटी में डिनर के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे जब ये हादसा हुआ। बॉलीवुड एक्टर ने वीडियो में बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में आशीष और रूपाली को मामूली चोटें आई हैं। कपल को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आशीष ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है।

आशीष विद्यार्थी और रूपाली को आई मामूली चोटें 

एक्टर ने अपने वीडियो में आगे ये भी बताया है कि उन्होंने पुलिस से बाइक सवार का भी अपडेट लिया है जो इस हादसे में घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था और अब उसे होश आ गया है। वही, मामले की सूचना मिलते ही गीतानगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Advertisement

आशीष विद्यार्थी ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाएं ताकि लोगों को पता चल सके कि वो ठीक हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार और उनके लोग उनके साथ हैं और अपोलो अस्पताल का इमरजेंसी स्टाफ उनकी बहुत अच्छी देखभाल कर रहा है। 

ये भी पढ़ेंः Nupur Sanon-Stebin Ben: कौन हैं स्टेबिन बेन? अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में किया था परफॉर्म, अब बनने जा रहे नूपुर सेनन के दूल्हा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 19:58 IST