अपडेटेड 7 December 2025 at 10:51 IST

Akhanda 2: फिल्म की रिलीज के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने कुर्बान किया फीस का इतना हिस्सा? इस वजह से रुकी स्क्रीनिंग

Akhanda 2: नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंड 2’ की रिलीज आखिरी समय पर पोस्टपोन कर दी गई। ऐसा एक दशक पुराने लीगल केस की वजह से हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Nandamuri Balakrishna in Akhanda 2
Nandamuri Balakrishna in Akhanda 2 | Image: instagram

Akhanda 2: नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंड 2’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन अचानक मेकर्स ने एक बयान जारी कर दिया। उन्होंने लिखा कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। ‘अखंड 2’ काफी समय से एक कानूनी पचड़े में फंसी हुई है। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज के लिए इसके लीड नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा भी कुर्बान कर दिया है।

‘अखंड 2’ की रिलीज में प्रोडक्शन हाउस और इरोस के बीच एक दशक पुराना वित्तीय विवाद रोड़ा अटका रहा है जिसकी वजह से एक दिन पहले ही देशभर में इसकी स्क्रीनिंग रोक दी गई। 

कानूनी पचड़े में फंसी ‘अखंड 2’ 

मद्रास हाई कोर्ट ने आखिरी समय में ‘अखंड 2’ की रिलीज रोक दी। यह मामला 2015 का है, जब इरोस और 14 रील्स एंटरटेनमेंट (निर्माता) ने "आगाडु" और "1: नेनोक्कादीन" से जुड़ा एक समझौता किया था। बाद में यह सौदा विवाद में बदल गया, और मामला कानूनी हो गया।

2019 में, 14 रील्स एंटरटेनमेंट को ब्याज सहित 11 करोड़ से ज्यादा का भुगतान करने का आदेश दिया गया था लेकिन उनकी तरफ से कोई पेमेंट नहीं की गई। सालों तक ये मामला सुलझा ही नहीं। ऐसे में जब इरोस को पता चला कि प्रोडक्शन हाउस ‘अखंड 2’ जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहा है, तो उसने अपने पैसे वसूलने का मौका ढूंढ लिया और मामले के सुलझने तक फिल्म की रिलीज रोकने के लिए एक याचिका दायर कर दी। 

Advertisement

‘अखंड 2’ की रिलीज के लिए नंदमुरी बालकृष्ण का त्याग

अब खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स मामले को निपटाने के बाद जल्द से जल्द ‘अखंड 2’ को रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि नंदमुरी बालकृष्ण ने निर्माताओं को इरोस का बकाया चुकाने में मदद करने के लिए अपनी फीस से 7 करोड़ रुपये भी त्याग दिए हैं। एक्टर को कथित तौर पर ‘अखंड 2’ के लिए 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 

यहां तक ​​कि डायरेक्टर बोयापति श्रीनु ने भी कथित तौर पर अपनी सैलरी में से 4 करोड़ रुपये का त्याग किया है, जो उनके 35 करोड़ रुपये की फीस का 11.42% है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सपनों के घर में शिफ्ट हुईं Devoleena Bhattacharjee, पति शाहनवाज संग की गृह प्रवेश की पूजा, सिर पर कलश रखकर की एंट्री

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 10:51 IST