
अपडेटेड 7 December 2025 at 09:40 IST
सपनों के घर में शिफ्ट हुईं Devoleena Bhattacharjee, पति शाहनवाज संग की गृह प्रवेश की पूजा, सिर पर कलश रखकर की एंट्री
Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शाहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं। उन्होंने फैंस को अब अपने नए घर में गृह प्रवेश करने की झलक दिखाई है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है। एक्ट्रेस हाल ही में धूमधाम से अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
Image: @devoleena/instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी। साथ ही, उन्होंने गृह प्रवेश पूजा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Image: @devoleena/instagramAdvertisement

कभी देवोलीना हवन करती दिख रही हैं, तो कभी अपने नए घर के नए किचन में दूध उबाल रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर पर कलश रखते हुए अपने नए घर में प्रवेश किया है।
Image: @devoleena/instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ उनके पति शाहनवाज शेख और बेटा जॉय भी इस पूजा में शामिल हुए थे। एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि अपना घर लेना उनका सपना था।
Image: @devoleena/instagramAdvertisement

देवोलीना ने लिखा- ‘कुछ सपनों को पूरा करने में समय, साहस और बहुत सारा भरोसा लगता है। आज अपने सपनों के घर में खड़े होकर, मैं हर तरह का इमोशन महसूस कर रही हूं’।
Image: @devoleena/instagram
देवोलीना ने आगे लिखा- ‘उस सफर, सीख और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें यहां तक लाए हैं’। फैंस अब एक्ट्रेस को नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं।
Image: @devoleena/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 09:40 IST