Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 09:37 IST

शेफाली जरीवाला के साथ देर रात क्या हुआ? वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी पूरी कहानी; घर पहुंची पुलिस तो मौत पर उठने लगे सवाल

एक्‍ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई शॉक है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र और फिटनेस के बावजूद भी उन्‍हें कार्डियक अरेस्‍ट आया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shefali Jariwala death dead boy sent for autopsy
शेफाली जरीवाला के साथ देर रात क्या हुआ? वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी पूरी कहानी; घर पहुंची पुलिस तो मौत पर उठने लगे सवाल | Image: Instagram/ANI

Shefali Jariwala Death: एक्‍ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई शॉक है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र और फिटनेस के बावजूद भी उन्‍हें कार्डियक अरेस्‍ट आया। हालांकि अभी उनके निधन की असली वजह सामने नहीं है और मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी शेफाली के कमरे की जांच कर रही है। फिलहाल शेफाली के शव का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है उसके बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा। शेफाली के घर पुलिस पहुंचने के बाद से सवाल उठने लगे हैं। पुलिस घर में परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

इसके अलावा शेफाली के घर काम करने वाली उनके कुक और मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। इस बीच एक्ट्रेस की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बीती रात की पूरी कहानी बताई है। शेफाली जरीवाला अंधेरी के गोल्डन रेज नाम की इमारत में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं।

वॉचमैन ने बताया देर रात की पूरी कहानी

एक्ट्रेस की मौत के बाद बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने बीती रात की आंखो देखी सुनाई है जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वॉचमैन ने बताया- 'रात में 10 या करीब सवा 10 बजे का टाइम था जब वो गाड़ी निकली है गेट से। जैसे ही गाड़ी आई मैंने गेट खोल दिया। गाड़ी बहुत स्पीड में थी, जैसे कोई इमरजेंसी में निकलता है।

गाड़ी में काला शीशा था तो अंदर शेफाली थीं या नहीं ये पता नहीं। मैंने आखिरी बार शेफाली जी को परसो देखा था। वो अपने पति के साथ घूमने निकली थीं और उनके साथ उनका कुत्ता भी था।' वॉचमैन ने बताया कि देर रात करीब एक बजे एक शख्‍स बाइक से आया और फोटो दिखाकर पूछा कि इन्हें जानते हों, इनका निधन हो गया है। वो फोटो शेफाली जी की थी। वॉचमैन ने आगे शेफाली के रवैये को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- 'उनका बर्ताव अच्छा था, ना किसी को रोकना ना टोकना। अच्छी इंसान थी और इसमें कोई दो राय नहीं है।

मौत से पहले शेफाली ने किया था ये पोस्‍ट

शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। एक्ट्रेस ने निधन से 3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। फोटोज के साथ उन्होंने लिखा था- ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी। वहीं अब एक्ट्रेस के जाने के बाद उनकी आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जो फैंस को इमोशनल कर रही है। 

इसे भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला को बचपन से थी ये गंभीर बीमारी, शूटिंग और सफर में लगता था डर; ‘कांटा लगा गर्ल’ की अचानक मौत से हर कोई शॉक
 

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 09:37 IST