Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 08:54 IST

शेफाली जरीवाला को बचपन से थी ये गंभीर बीमारी, शूटिंग और सफर में लगता था डर; ‘कांटा लगा गर्ल’ की अचानक मौत से हर कोई शॉक

रीमिक्स कल्चर की पहचान बन चुकीं और 2000 के दशक की युवाओं की धड़कन रही शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shefali Jariwala dies
जब-जब ‘कांटा लगा’ बजेगा...इंजीनियरिंग से बिग बॉस तक; जिंदगी का ‘रिमिक्स’ पूरा नहीं कर पाईं शेफाली जरीवाला; मौत से हर कोई शॉक | Image: Instagram

Shefali Jariwala Death: रीमिक्स कल्चर की पहचान बन चुकीं और 2000 के दशक की युवाओं की धड़कन रही शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। शुक्रवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से 42 वर्षीय शेफाली का अचानक निधन हो गया। उनके असमय जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। शेफाली को भले ही लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते हों, लेकिन उनका सफर एक म्यूजिक वीडियो से कहीं आगे का था। संघर्ष, साहस, और आत्मसम्मान से भरा उनका सफर अब अधूरा रह गया।

2002 में आई डीजे डॉल की रीमिक्स एल्बम कांटा लगा में एक बेपरवाह लड़की का आत्मविश्वास से भरा डांस आज भी यूट्यूब और सोशल मीडिया की क्लिप्स में वायरल होता है। उस वीडियो में नजर आईं शेफाली जरीवाला ने न सिर्फ सबका ध्यान खींचा, बल्कि एक पूरी पीढ़ी के फैशन और पॉप कल्चर को परिभाषित कर दिया। गुजरात की रहने वाली और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा शेफाली उस समय कॉलेज में थीं, जब उन्हें इस वीडियो के लिए चुना गया। यह मौका उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ, और एक सामान्य छात्रा अचानक भारतीय पॉप कल्चर की पहचान बन गईं।

खतरनाक बीमारी के चलते प्रभावित हुआ करियर

कांटा लगा की जबरदस्त कामयाबी के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में कदम रखा। मुझसे शादी करोगी (2004) में 'बिजली' की छोटी लेकिन दमदार भूमिका निभाकर उन्होंने स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि उनका करियर लगातार ऊंचाइयों को नहीं छू सका। इसकी एक बड़ी वजह उनकी स्वास्थ्य स्थिति थी। शेफाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह किशोरावस्था से मिर्गी (Epilepsy) से पीड़ित थीं। इस वजह से शूटिंग और यात्रा जैसे कामों में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, और इससे करियर प्रभावित हुआ।

Shefali Jariwala- Instagram

पहली शादी सिर्फ 5 साल चली

शेफाली की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही। 2004 में उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में अभिनेता पराग त्यागी आए। दोनों के रिश्ते ने समय के साथ गहराई पाई और फिर उन्होंने शादी कर ली। यह रिश्ता शेफाली के लिए स्थिरता और सहारे का प्रतीक बना।

Shefali Jariwala- Instagram

‘बिग बॉस’ ने दी नई पहचान

लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद शेफाली ने 2019 में बिग बॉस 13 के जरिये वापसी की। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो में उन्होंने अपनी मैच्योर, बेबाक और आत्मनिर्भर छवि से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। ‘बिग बॉस’ के बाद वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहीं और ब्रांड्स से लेकर समाजसेवा तक में हिस्सा लेने लगीं।

Shefali Jariwala- Instagram

जिंदगी का ‘रिमिक्स’ अधूरा छोड़कर चली गईं शेफाली

शेफाली जरीवाला का जाना अचानक था और बहुत जल्दी। उनके साथी, फैन्स और इंडस्ट्री के लोग शोक में डूबे हैं। उनके दोस्त और बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, “जब भी ‘कांटा लगा’ बजेगा, शेफाली की मुस्कान जरूर याद आएगी। वो सिर्फ एक गाना नहीं, एक एहसास बन गई थीं।” शेफाली ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी। वो सिर्फ एक आइकॉनिक डांसर नहीं थीं, बल्कि एक फाइटर भी थीं, जिन्होंने बीमारी, आलोचना, गुमनामी और असफल रिश्तों से उबरकर बार-बार खुद को खड़ा किया। अब जब उनकी धड़कनें थम चुकी हैं, तब भी उनका रिदम हमें नाचने पर मजबूर करता रहेगा। शेफाली जरीवाला- एक ऐसी स्टार जिसने एक पीढ़ी को अपने रिमिक्स गाने पर नाचने पर मजबूर कर दिया और जिंदगी का ‘रिमिक्स’ अधूरा छोड़कर चली गईं। 

इसे भी पढ़ें- वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का..., शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट वायरल
 

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 08:18 IST