अपडेटेड 28 June 2025 at 08:07 IST
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से 28 जून की देर रात एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर किसे को भी यकीन नहीं हो रहा है। टीवी इंड्रस्ट्री की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें सुपरहिट गाने 'कांटा लगा' से घर-घर में पहचान मिली थी, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस का निधन हो गया। मौत के बाद उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शेफाली जरीवाला का यूं दुनिया को अलविदा कह देना न केवल उनके फैंस को, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अचानक शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी है। अब शेफाली का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही थीं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें साझा की थीं। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का।' इस पोस्ट ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
शेफाली ने इस पोस्ट के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस अपने शूट के लिए मेकअप लेते नजर आ रहीं हैं। मेकअप के बाद शेफाली किसी इवेंट के लिए डांस प्रेक्टिस करती नजर आई। वहीं, मौत से ठीक तीन दिन पहले शेफाली ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो अलग-अलग पोज मारती दिख रही थीं। इन फोटोज और वीडियो को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि शेफाली अब हमारे बीच नहीं है।
साल 2002 में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ के बाद शेफाली रातों-रात स्टार बन गईं। उस वक्त उनके स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया था। लोगों ने उन्हें प्यार से 'कांटा लगा गर्ल' कहना शुरू कर दिया। इस गाने ने न सिर्फ उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि भारतीय म्यूजिक वीडियोज के ट्रेंड को भी बदल दिया। शेफाली ने 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शोज में भाग लिया था।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 07:09 IST