अपडेटेड 3 April 2025 at 13:11 IST

'मेरा वाला... मेरे लिए काफी है', युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग रूमर्स के बीच RJ Mahvash का नया VIDEO वायरल, लोग लेने लगे मजे

वीडियो में आरजे महवश अपने दिल की बात बताती नजर आ रही हैं। इसमें वह बता रही हैं कि उनका ड्रीम बॉय कैसा होगा।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal- RJ Mahvash Dating Rumors
Yuzvendra Chahal- RJ Mahvash Dating Rumors | Image: X

Yuzvendra Chahal- RJ Mahvash Dating Rumors: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का नाम इन दिनों आरजे महवश से जुड़ रहा है। दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हो रहे हैं। चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश का नया वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आरजे महवश अपने दिल की बात बताती नजर आ रही हैं। इसमें वह बता रही हैं कि उनका ड्रीम बॉय कैसा होगा। महवश इसमें कहती दिख रही हैं- 'मेरे वाला मेरे लिए काफी हैं।'

RJ Mahvash ने शेयर किया नया वीडियो

आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहती दिख रही हैं, "कोई लड़का आएगा तो वो होगा बस एक...वो ही फ्रेंड होगा, वो ही बेस्ट फ्रेंड होगा, वो ही बॉयफ्रेंड होगा, वो ही हसबैंड होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। नहीं चाहिए भाई फर्जी लोग। बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते।  मेरा वाला काफी है...'। इस रील के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'बस एक ही होगा'। भाई ये कहने की इच्छा है- मेरे वाला काफी है।"

चहल ने वीडियो को किया लाइक

महवश ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस एक ही होगा।" आरजे के इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ये वायरल होने लगा है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी महवश के इस वीडियो को लाइक किया। इसके बाद लोग उनकी पोस्ट पर दोनों को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करने लगे।

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "इतिहास गवाह है कि आपकी हर पोस्ट पर यूजी भाई का सबसे पहले लाइक आता है।" दूसरे ने कहा, "सीधे चहल बोलो न।" एक और यूजर ने कहा, "तो फिर क्या चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझे?" अन्य यूजर ने लिखा, "अलग नहीं तुम्हारे वाला लैग स्पिनर है।"

सुर्खियों में दोनों के अफेयर की खबरें

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच एक साथ देखते नजर आए थे, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा। जब युजवेंद्र और धनश्री का  तलाक हुआ, तब भी आरजे महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था।

Advertisement

अफेयर की तेज होती चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर ये दावे भी किए जा रहे हैं कि आरजे महवश इन दिनों युजवेंद्र चहल के IPL मैच के दौरान लखनऊ में थीं। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाक किंग्स का मैच खेला गया। इस दौरान महवश की कथित तौर पर पूल साइड से एक तस्वीर वायरल होने लगी। नेटिजन्स ने दावा किया कि ये पूल ताज होटल, लखनऊ का है।

युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी। हाल ही में दोनों की राहें जुदा हुई हैं। चहल ने तलाक के बाद 4.75 करोड़ रुपये धनश्री को बतौर एलिमनी दिए हैं। दोनों ने अबतक तलाक की वजह पर खुलकर बात नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Sikandar Collection Day 4: चौथे दिन आधी हुई 'सिकंदर' की कमाई, डबल डिजीट भी नहीं कमा पाई सलमान की फिल्म; कैंसिल हो रहे शोज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 13:06 IST