अपडेटेड 26 October 2025 at 21:19 IST
मेरी तुलना जेनिफर लोपेज-शकीरा से करें...उर्वशी रौतेला संग कंपेयर पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- दिमाग घुटने में है क्या?
राखी सावंत का क वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत उर्वसी रौतेला से अनी तुला पर भड़कती हुई नजर आईं। फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि सब शॉक्ड हो गए। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अपने बेबाक अंदाज और हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हैं। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया ने जब राखी की तुलना उर्वशी रौतेला से की, तो 'ड्रामा क्वीन' भड़क उठीं और गुस्से में जो कहा, उसने सभी को हैरान कर दिया।
इवेंट में राखी सावंत बेहद शानदार लुक में नजर आई। उन्होंने हैवी लहंगा-चोली के साथ एक गोल्डन हेडपीस और चमकीला चांदी का हार पहना हुआ था। मीडिया से बातचीत में राखी ने अपने इन एक्सेसरीज की बात भी बता डाली। हेडपीस को 50 करोड़ और हार को 20 करोड़ रुपये का बताया।
राखी ने पैपराजी को कहा - 'आपका क्या दिमाग घुटनों में है क्या?
जब एक पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वह उर्वशी रौतेला को अपनी कॉम्पटीशन मानती हैं, तो राखी सावंत का पारा चढ़ गया। उन्होंने तीखे लहजे में पलटवार करते हुए कहा, 'आपका क्या दिमाग घुटनों में है क्या? आप मेरी तुलना ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज, शकीरा, पेरिस हिल्टन और किम कार्दशियन से करें। आपको घिसापिटा बस एक ही नाम मिल जाता है।
राखी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने उर्वशी पर तंज कसते हुए यह भी कह दिया, 'मैं झूठ नहीं बोलती उर्वशी रौतेला की तरह।' उनका इशारा उर्वशी के पुराने विवादित बयानों की तरफ था। राखी ने आगे उनके एक गाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह ‘दाबीडी दीबीड़ी’ के बारे में जानती हैं, लेकिन वह गाना 'दाबीडी दाबीडी' बन गया। इस तरह, राखी सावंत ने एक झटके में उर्वशी रौतेला को 'घिसा-पिटा' और झूठा बताते हुए, खुद को हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के बराबर खड़ा करने की मांग कर डाली।
Advertisement
राखी का यह तीखा बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। जहां उनके फैंस उनके इस स्पष्ट और बेबाक अंदाज पर खूब हंस रहे हैं। वहीं कुछ नेटिजन्स को यह तुलना और बयानबाजी थोड़ी अटपटी भी लगी है।
Advertisement
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 21:19 IST