
अपडेटेड 26 October 2025 at 20:25 IST
Black Or Yellow Raisin: पीली या काली किशमिश कौन सी आपकी सेहत के लिए अच्छी है? खाने से पहले जान लीजिए
Black Or Yellow Raisin: अगर आप भी किशमिश खाते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि किस रंग की किशमिश आपके लिए फायदेमंद है? आइए इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

किशमिश क्यों फायदेमंद है?
किशमिश सूखे अंगूर होते हैं जो प्राकृतिक रूप से मीठे और पौष्टिक होते हैं। इनमें फाइबर, आयरन, पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Image: Freepik
पीली किशमिश के फायदे
पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है त्वचा को चमकदार रखती है एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करती है बालों के झड़ने को रोकने में मदद करती है
Image: FreepikAdvertisement

काली किशमिश के फायदे
आयरन और कैल्शियम से भरपूर हृदय को स्वस्थ रखती है एंटीऑक्सिडेंट्स से इम्यूनिटी बढ़ाती है
Image: Freepik
किसे कौन-सी किशमिश लेनी चाहिए?
थकान, एनर्जी की कमी वाले लोग - पीली किशमिश
ब्लड, स्किन और बालों की समस्या वाले लोग - काली किशमिश
Image: FreepikAdvertisement

किशमिश खाने का सही तरीका क्या है?
8–10 किशमिश रात में भिगोकर सुबह खाएं गुनगुने पानी के साथ सेवन से डिटॉक्स असर बढ़ता है किशमिश बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित है।
Image: Freepik
दूध में किशमिश डालकर खाने के फायदे
दूध में किशमिश डालकर खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, हड्डियां मजबूत बनती हैं और दिल के स्वास्थ्य में सुधार होता है। कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत देता है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 20:25 IST