अपडेटेड 26 February 2024 at 17:01 IST

गजल की दुनिया के 'बेताज बादशाह' पंकज उधास का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Pankaj Udhas Passed Away: गजल की दुनिया के 'बेताज बादशाह' पंकज उधास ( पंकज उदास ) का निधन हो गया है। बेटी Nayaab Udhas ने इंस्टाग्राम पोस्ट से इसकी जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Pankaj Udhas
Pankaj Udhas | Image: Pankaj Udhas

Pankaj Udhas Passed Away: गजल की दुनिया के 'बेताज बादशाह' पंकज उधास का निधन हो गया है। आपको बता दें कि पंकज उधास ( पंकज उदास ) लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें भारतीय संगीत उद्योग को चिट्ठी आई है, ना कजरे की धार, चांदी जैसा रंग है तेरा और कई अन्य हिट गजलें देने के लिए जाना जाता था।

उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी

पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- 'भारी दिल से आप सभी को सूचना देना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का आज दुखद निधन हो गया है। वो काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।'

कौन थे पंकज उदास

अपने चार दशकों के करियर में दिवंगत गायक ने चिट्ठी आई है और जीएं तो जीएं कैसे जैसे सदाबहार फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आहट नामक एक गजल एल्बम के रिलीज के साथ की और उसके बाद 1981 में मुकरार, 1982 में तरन्नुम, 1983 में महफिल, 1984 में रॉयल अल्बर्ट हॉल में पंकज उदास लाइव, 1985 में नायाब और 1986 में आफरीन जैसी कई हिट फिल्में रिकॉर्ड कीं। 2006 में,पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि पंकज उधास का जन्म गुजरात में हुआ था। वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके सबसे बड़े भाई मनहर उधास ने भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी थी। उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास को भी गजल गायक के रूप में जाना जाता है। तीनों भाइयों में निर्मल ही सबसे पहले परिवार में एक सिंगर के रूप में उभर कर सामने आए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'बिल फाड़कर फेंक दो, मैं हूं'..., पूनावाला का आरोप- केजरीवाल का ये बयान 'भ्रष्टाचार' का नया तरीका

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 16:16 IST