अपडेटेड 8 January 2026 at 18:19 IST
Pawan Singh: पवन सिंह की तीसरी शादी वाली अटकलों पर लगा विराम, चाचा ने VIRAL VIDEO में दिखी लड़की के बारे में बताई सच्चाई
Pawan Singh: महिमा सिंह के साथ हाल ही में वायरल हुए वीडियो के बाद पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर अफवाहें उड़ने लगी। अब इस पर पावर स्टार के चाचा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सितारे पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार अपनी फिल्मों या गानों के लिए नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर छाए हुए हैं। पावर स्टार की तीसरी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इन खबरों पर भले ही एक्टर ने खुद रिएक्ट न किया हो, लेकिन उनके चाचा ने इन बातों को अफवाह करार दिया।
दरअसल, पवन सिंह ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इसी सेलिब्रेशन से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पावर स्टार के बगल में एक महिला खड़ी नजर आई। उन्होंने एक्टर को न सिर्फ अपने हाथों से केक खिलाया, बल्कि उन्हें संभाला भी। इस दौरान उनके मांग में सिंदूर और उनके हाथों में चूड़ा देखा गया।
पवन सिंह ने गुपचुप की तीसरी शादी?
तभी से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। कमेंट सेक्शन में लोग पूछने लगे कि क्या उन्होंने गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली। इस पूरे मामले पर अब पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने चुप्पी तोड़ी।
अटकलों पर पवन सिंह के चाचा ने किया रिएक्ट
हाल ही में मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र सिंह ने पावर स्टार की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, 'हमें तो नहीं लगता है कि उन्होंने तीसरी-चौथी शादी की है। अरे स्टारडम है, हीरो है, किसी के साथ थोड़ा ठुमका लगा लिया, नाच-गा लिया, शूटिंग कर ली, तो मिर्च मसाला लगाकर विरोधी लोग कहते हैं कि शादी कर ली। वो ऐसा बच्चा नहीं है।'
Advertisement
'शादी होगी तो हमें पता नहीं चलेगा क्या?'
उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी चल रहा है वो यूट्यूबर्स की देन है, इनका कोई ईमान धर्म नहीं है। बिल्कुल झूठी खबर है। शादी-ब्याह बच्चों का खेल नहीं है कि कभी भी कर ली जाए। और इस बार में घर के बड़े-बुजुर्गों या फिर परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी न हो। ऐसा होगा तो हमें पता नहीं चलेगा क्या? मैटर है, एक दो महीने में सुलझ जाएगा। फिर शहनाई बजेगी, शादी होगी।'
पवन सिंह ने शादी नहीं की- पवन सिंह के चाचा
धर्मेंद्र सिंह ने कहा, 'पवन सिंह अच्छे हैं। ये शादी की बात मीडिया के जरिये ही मालूम हुई। लेकिन पवन सिंह ने शादी नहीं की है। ये मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि पवन सिंह जमीन से उठकर वहां तक पहुंचे हैं। कोई सत्यता प्रमाणित थोड़ी हुई है कि 3 शादी की है। पहली शादी जो हुई थी, उसमें उनकी पत्नी की स्वाभाविक मौत हुई थी। इसके बाद हिंदू मैरिज एक्ट 955 के अंतर्गत अगर पत्नी असाध्य रूप से पीड़ित हो जाए तो शादी कर सकते हैं। ज्योति जी के साथ तो अरेंज मैरिज थी।'
Advertisement
'कोर्ट ने ज्योति और पवन को साथ रहने के दिए आदेश'
वो आगे कहते हैं, 'अभी कोर्ट ने ज्योति और पवन दोनों को साथ रहने के आदेश दिए हैं। ये एक न्यायिक प्रक्रिया है, साथ रहेंगे फिर कोर्ट को रिपोर्ट करेंगे। अगर कोर्ट को लगेगा कि ये लॉन्ग टर्म नहीं चल सकते तो तलाक हो जाएगा। शादी टूट जाएगी। और अगर रह सकते हैं तो साथ रहेंगे।'
बर्थडे पार्टी को लेकर दिया ऐसा जवाब
पवन सिंह के चाचा ने जन्मदिन के जश्न से वायरल हुई वीडियो में दिखी महिला सिंह को लेकर कहा कि वो कोई हीरोइन होगी। हम लोग मौके पर मौजूद नहीं थे। इघर-उधर रहे होंगे। वहां हजारों लोग मौजूद थे, कौन मेहमान और कौन कलाकार है, हर किसी की पहचान करना मुश्किल होता है। महज वीडियो के आधार पर शादी की बात कहना गलत है।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 18:19 IST