अपडेटेड 8 January 2026 at 09:52 IST

Vicky-Katrina Baby Name: कटरीना कैफ-विक्की कौशल के बेटे के नाम का URI फिल्म से है खास कनेक्शन? जानें 'विहान' के पीछे का राज

Katrina Kaif Vicky Kaushal Baby Boy Name: कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम ‘विहान’ रखा है। इस नाम का URI फिल्म से खास कनेक्शन बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal katrina kaif son vihaan Kaushal name has deep connection with the film uri the surgical strike Bollywood couple
कटरीना-विक्की के बेटे का नाम | Image: Social Media

बॉलीवुड के मशहूर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल आजकल काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके बेटे के नाम को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम जन्म के 2 महीने बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। कपल ने अपने बेटे का नाम 'विहान' रखा है। 

फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नाम का सीधे कनेक्शन विक्की कौशल की फिल्म उरी से है। हालांकि, यह साफ करना जरूरी है कि इस नाम को लेकर कपल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फिर भी लोग इसके मतलब और कनेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी उत्साहित हैं।

‘विहान’ नाम का मतलब क्या है?

विहान एक सुंदर और अर्थपूर्ण भारतीय नाम है। इसका मतलब होता है सुबह, नया सवेरा, नई शुरुआत होता है। यह नाम उम्मीद, रोशनी और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से यह नाम आजकल नए माता-पिता के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

‘URI’ फिल्म से क्यों जोड़ा जा रहा है नाम?

विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘URI: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने उनके करियर को नई पहचान दी थी। बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम मेजर विहान सिंह शेरगिल था। यह फिल्म साहस, देशभक्ति और नई शुरुआत का संदेश देती है। फैंस का मानना है कि ‘विहान’ नाम का अर्थ और ‘URI’ फिल्म की भावना एक-दूसरे से मेल खाती है। इसलिए लोग इस नाम को विक्की की इस यादगार फिल्म से जोड़कर देख रहे हैं।

Advertisement

फैंस को क्यों पसंद आ रहा है यह नाम?

यह कटरीना और विक्की की सादगी भरी सोच से मेल खाता है। वहीं भारतीय संस्कृति से जुड़े इस नाम का अर्थ बहुत सकारात्मक है। फिलहाल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे के नाम को लेकर ‘विहान’ सिर्फ एक चर्चा और अनुमान है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यह नाम अपने अर्थ और भावनाओं के कारण लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बाकी चाहे नाम कुछ भी हो, फैंस अपने चहेते स्टार कपल के नए सफर के लिए खुश और उत्साहित हैं।

यह जरूर पढ़ें: OTT Releases: 'दे दे प्यार दे 2' से लेकर 'शार्क टैंक-मास्टर शेफ' तक, इस हफ्ते ऑनलाइन देखें ये फिल्में और वेब शोज
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 09:52 IST