Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 06:48 IST

टैग लगी ड्रेस पहनकर पहुंचीं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, होने लगीं ट्रोल तो बोलीं- मेरा लाइफ खराब हो गया...

RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश हाल ही में ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई थीं जब वो टैग लगा ड्रेस पहने स्पॉट हुईं। अब ट्रोल होने के बाद उन्होंने मामले पर रिएक्शन दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
RJ Mahvash reacts on trolling
RJ Mahvash reacts on trolling | Image: instagram

RJ Mahvash: आरजे महवश का नाम जबसे टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा गया है, तबसे ही वो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में महवश ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई थीं। पैपराजी ने उनका एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो टैग लगी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। अब ट्रोल होने पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

आरजे महवश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वीडियो के जरिए अक्सर खुद से जुड़ी खबरों और अफवाहों पर जवाब देती रहती हैं। अब जब महवश अपने नए वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं तो ऐसे में इसपर जवाब वो कैसे ना देती। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है।

आरजे महवश ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था जिसमें चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश को पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, जैसे ही वो जाने के लिए मुड़ती हैं तो पीछे उनकी ड्रेस में लगा टैग दिख जाता है जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल होने लगी थीं।

अब इतना मजाक उड़ाए जाने के बाद महवश ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो बनाकर इस पूरे मामले पर बड़ा मजेदार रिएक्शन दिया है। इस वीडियो में वो अपनी ड्रेस वाला वायरल वीडियो देखकर गुस्से में नजर आ रही हैं और फिर अपनी उस ड्रेस से टैग हटा देती हैं। पीछे से फिल्म ‘क्वीन’ से कंगना रनौत का आइकॉनिक डायलॉग- ‘मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया’ सुना जा सकता है।

'कसम से भाड़े की नहीं है'

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा है- ‘कसम से भाड़े की नहीं है। अगर जिंदगी में पीछे मुड़के ना देखने का चेहरा होता। ये हादसा किस-किसके साथ हो चुका है’। अब फैंस उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं सना खान, एंबुलेंस का वीडियो आया सामने, पूर्व एक्ट्रेस की हालत देख फैंस हुए भावुक

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 06:48 IST