Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 22:54 IST

मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं सना खान, एंबुलेंस का वीडियो आया सामने, पूर्व एक्ट्रेस की हालत देख फैंस हुए भावुक

Sana Khan Mother Death: पूर्व एक्ट्रेस सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां सईदा का 24 जून को निधन हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sana Khan Mother Death
Sana Khan Mother Death | Image: instagram

Sana Khan Mother Death: ‘बिग बॉस 6’ का हिस्सा रहीं सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां सईदा का 24 जून को निधन हो गया है। पूर्व एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने मां के दुखद निधन की जानकारी शेयर की। इसके अलावा, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सना को अपनी मां के साथ एंबुलेंस में देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सना खान अपनी मां के पार्थिव शरीर के पास बैठी सदमे की हालत में नजर आ रही हैं।

सना खान की मां का हुआ निधन

ये दिल तोड़ने वाला वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है जिसमें सना खान एंबुलेंस में अपनी मां के शव के पास बैठी नजर आ रही हैं। मां को खोने का गम सना के चेहरे पर साफ झलक रहा था। उनकी आंखें बंद होती हैं, जैसे मानो इस पहाड़ जैसे दुख को बर्दाश्त करने की हिम्मत जुटा रही हो। सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी फैन्स के साथ अपना दुख साझा किया है। 

इस पोस्ट में सना लिखती हैं- 'इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिउन। मेरी प्यारी मां मिसेज सईदा खराब स्वास्थ्य से जूझने के बाद अल्लाह के पास लौट गई हैं। ओशिवारा के कब्रिस्तान में ईशा सलात के बाद सुबह 9:45 बजे नमाज-ए-जनाजा होगी। आपकी दुआएं मेरी मां के लिए मददगार होंगी'।

सना खान अक्सर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं, जिससे पता चलता है कि उनका रिश्ता कितना गहरा था। सना की प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनकी मां ने उनका खूब ख्याल रखा था।

शोबिज से सना खान ने बनाई दूरी

गौरतलब है कि सना खान अब शोबिज से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने तमिल-तेलुगु सिनेमा में भी काम किया था।

ये भी पढ़ेंः जब दोस्त संग वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस, अकेले जाकर कराया अबॉर्शन, फूट-फूटकर रोईं, फिर…

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 22:12 IST