अपडेटेड 2 January 2026 at 09:43 IST
दिग्गज अभिनेता Will Smith पर यौन उत्पीड़न का आरोप, टूर वायलिनिस्ट ने ठोका मुकदमा, गलत बर्खास्तगी का भी दावा
विल स्मिथ पर वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने 2025 टूर के दौरान सेक्शुअल हैरासमेंट और गलत तरीके से नौकरी से निकालने का केस किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sexual Harassment Will Smith: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ और उनकी कंपनी 'ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट' (Treyball Studios Management) के खिलाफ प्रोफेशनल वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने बड़ा मुकदमा दायर किया है। उन्होंने विल स्मिथ और उनकी मैनेजमेंट कंपनी ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट पर सेक्शुअल हैरेसमेंट, गलत तरीके से नौकरी से निकालने और बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है।
बतादें ये आरोप वायलिन प्लेयर ब्रायन किंग जोसेफ नाक के शख्स ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि, 'बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025' टूर के दौरान स्मिथ के साथ परफॉर्मेंस दी थी। जोसेफ ने लॉस एंजिल्स की एक अदालत में अभिनेता और उनकी मैनेजमेंट फर्म ट्रेबॉल स्टूडियोज मैनेजमेंट के खिलाफ केस किया है।
क्या है पूरा मामला?
31 दिसंबर को दायर किए गए इस मुकदमे में ये घटना मार्च महीने की बताई जा रही है, जब टूर के लास वेगास स्टॉप के दौरान उन्होंने यौन उत्पीड़न, बदला और गलत तरीके से बर्खास्तगी का आरोप लगाया गया है। एक विदेशी रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में जोसेफ ने दावा किया है कि जब स्मिथ की कंपनी ने उन्हें बुक किया तो, वो अपने होटल के कमरे में लौटे, तो उन्हें ऐसे मैसेज मिला, यानी उनकी सहमति के बिना उनके कमरे में घुसा था।
कमरे में मिला मैसेज, HIV दवा और एक बीयर की बोतल..
रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद, किंग जोसेफ कहते हैं कि, उन्हें कमरे में उत्तेजक मैसेज, एक बीयर की बोतल, किसी व्यक्ति को दी गई HIV की दवा और अस्पताल से छुट्टी के कागजात मिले। इनके साथ एक नोट भी मिला, जिस पर लिखा हुआ था- 'ब्रायन मैं 5 बजकर 30 मिनट से पहले वापस आ जाऊंगी, सिर्फ हम दोनों।’ इस पर एक दिल बना हुआ था और स्टोन एफ जैसा कुछ नाम लिखा था।
Advertisement
इस घटना के बारे में वायलिन वादक ने तुरंत होटल की सिक्योरिटी को बताया और स्मिथ की टीम को भी सतर्क किया। उन्होंने नान-इमरजेंसी पुलिस हेल्पलाइन पर भी मामले की सूचना दी। हालांकि, मुकदमे में दावा किया गया है कि टूर के मैनेजमेंट ने उन पर घटना के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और सारा दोष उन्हीं पर लगाकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की गई।
जोसेफ को अपमानित किया और बर्खास्त कर दिया गया
जोसेफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बाद उन्हें टूर से हटा दिया गया। मैनेजमेंट ने कहा कि प्रोडक्शन एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुकदमे में आगे दावा किया गया है कि उनकी जगह तुरंत किसी दूसरे वायलिन वादक को जॉइन कर लिया गया, जिससे यह आशंका जताई गई कि उन्हें हटाना बदले की कार्रवाई थी।
Advertisement
यह भी आरोप लगाया गया कि स्मिथ की मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए जोसेफ को अपमानित किया और स्पष्ट रूप से उनसे कहा कि उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। इससे भी ज्यादा गंभीर आरोपों में मुकदमे में जो दावा किया गया उसके मुताबिक, दोनों की मुलाकात के बाद स्मिथ ने जोसेफ को आगे यौन शोषण के लिए तैयार करने की कोशिश करता रहा।
तुम्हारे और मेरे बीच खास रिश्ता…
दायर याचिका के मुताबिक, अभिनेता विल स्मिथ ने कथित तौर पर हिंसक व्यवहार किया और अलग तरह के कमेंट किए। जैसे ‘तुम्हारे और मेरे बीच एक खास रिश्ता है, जो मेरा किसी और के साथ नहीं है।’ इस तरह की बातों को जोसेफ ने यौन शोषण के लिए मनाने की बात कही और पूरी प्लानिंग का हिस्सा बताया। फिलहाल विल स्मिथ ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 08:28 IST