अपडेटेड 19 February 2025 at 08:25 IST
Anuv Jain: अपने गानों से दुनिया को रुलाने वाले सिंगर ने गर्लफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी
Anuv Jain Wife: मशहूर म्यूजिशियन अनुव जैन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग से शादी कर ली है। फैंस उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anuv Jain Wife: मशहूर म्यूजिशियन अनुव जैन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग (Hridi Narang) से शादी (Anuv Jain Wedding) कर ली है। उन्होंने हृदि से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली और सीधा सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। ऐसे में फैंस उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं।
हुस्न गायक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी प्री-वेडिंग रस्मों की भी झलक देखने के लिए मिल रही है। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है…।”
अनुव जैन की पत्नी हृदि नारंग कौन है?
अनुव जैन ने फैंस को अपने इस खास दिन की झलक जरूर दिखा दी लेकिन अपनी पत्नी को पोस्ट में टैग नहीं किया था। उनके वेडिंग फोटोग्राफर से पता चला है कि उन्होंने हृदि नारंग से शादी की है। लिंक्डइन की बदौलत हमें पता चला कि हृदि एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं।
उन्हें कैंपेन एग्जीक्यूशन, ब्रांड मैनेजमेंट और अकाउंट सर्विस में काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने RMIT यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में बैचलर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से मास्टर किया है। उन्होंने 2021 में परसेप्ट लिमिटेड में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने आखिरी बार नई दिल्ली में कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क में कैंपेन मैनेजर के तौर पर काम किया था। इन दिनों वह अपने स्टार्टअप गुरु ओम कैंडल्स एंड डेकोर में काम कर रही हैं, जो सोया वैक्स कैंडल बनाती है।
Advertisement
अनुव जैन की शादी की तस्वीरें देख क्या बोले फैंस?
अनुव जैन ने पिछले कुछ सालों में युवाओं के बीच एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। वो एक इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन हैं जिन्होंने दर्शकों को ‘मिश्री’, ‘हुस्न’, ‘बारिशें’, ‘गुल’, ‘तुम मेरे हो’ और ‘अलग आसमान’ जैसे गाने दिए हैं जिन्हें दुनियाभर में सुना जाता है।
अनुव जैन को हार्टब्रेक यानि दिल टूटने वाले गाने बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में जब उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेने की जानकारी फैंस को दी तो लोग हैरान रह गए। लोग अनुव के गानों की आइकॉनिक लाइन्स के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘आपके टूटे मकान तो जुड़ गए, हमारा क्या’। वहीं, दूसरा कमेंट करता है- ‘मेरे थेरेपिस्ट ने भी शादी कर ली’। तीसरे ने लिखा- ‘इसने हमें मूव ऑन नहीं करने दिया और अब खुद शादी कर ली’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 08:25 IST