अपडेटेड 19 February 2025 at 07:50 IST

पुलिस केस, पैसों की तंगी, शादी… इस वीडियो के चलते 24 की उम्र में एक्ट्रेस ने किया सुसाइड? पिता ने यूट्यूबर पर लगाया आरोप

Kim Sae Ron Death: मशहूर साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रॉन का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके पिता ने उनकी मौत का जिम्मेदार एक यूट्यूबर को ठहराया है।

Follow : Google News Icon  
Kim Sae Ron Death
Kim Sae Ron Suicide | Image: X

Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की मशहूर एक्ट्रेस किम से रॉन का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। सियोल पुलिस को 16 फरवरी को उनका शव उनके अपार्टमेंट में मिला। एक्ट्रेस के किसी दोस्त ने सबसे पहले उनकी डेड बॉडी देखी थी और फिर पुलिस को जानकारी दी। अब उनके पिता ने कथित तौर पर एक यूट्यूबर को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

किम से रॉन की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें बन रही हैं। उनके निधन को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं था और लोगों को इसमें साजिश की बू आ रही थी। फिर सियोल पुलिस ने मामले में सुसाइड की पुष्टि की। अब किम के पिता के एक आरोप ने पूरे मामले में बड़ा ट्विस्ट ला दिया है।

किम से रॉन के पिता ने एक यूट्यूबर को ठहराया जिम्मेदार 

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किम से रॉन ने भले ही सुसाइड किया हो लेकिन इस मामले की अभी भी जांच चल रही है। दूसरी ओर, खबरों की माने तो एक्ट्रेस के पिता ने अंतिम संस्कार के दौरान अपनी बेटी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

किम के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रही थी। किम सोशल मीडिया पर एक YouTuber द्वारा पोस्ट किए गए कुछ वीडियो को लेकर काफी तनाव में थीं जिसमें उसने एक्ट्रेस की शादी-थीम वाली कई तस्वीरों की आलोचना की थी। उस वीडियो के कैप्शन में कथित तौर पर लिखा था- “किम से रॉन ने फिर से खुद को मिटा दिया। शादी की अफवाहों के बाद छिप गई? उससे सीधे संपर्क करने की कोशिश की।”

Advertisement

इस यूट्यूबर का नाम ली जिन हो बताया जा रहा है जिसने कथित तौर पर कुछ ऐसी भी क्लिप्स शेयर की थीं जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस पैसों की तंगी के चलते एक कैफे में काम कर रही थीं। किम के पिता ने बताया कि ऐसी अफवाहें उड़ने के बाद उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पहले से ही ड्रिंक एंड ड्राइव केस को लेकर डिप्रेशन में थीं। 

किम से रॉन का विवादित ड्रिंक एंड ड्राइव केस

‘ब्लडहाउंड्स’ फेम एक्ट्रेस का नाम मई 2022 में एक हाई-प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आया था। किम की कार पावर कन्वर्टर डिवाइस से टकरा गई थी जिसके कारण क्षेत्र की 57 दुकानों में बिजली गुल हो गई। पुलिस केस में फंसने के बाद उन्होंने सार्वजनिक माफी भी मांगी और करियर से ब्रेक ले लिया था। इस केस का असर उनके करियर पर काफी पड़ा। नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘ब्लडहाउंड्स’ सीजन 2 से उनके सीन्स काट दिए गए थे।

Advertisement

ये भी पढे़ंः 24 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस का निधन, संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिली लाश, इस पुलिस केस ने चौपट कर दिया था करियर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 07:50 IST