अपडेटेड 29 April 2024 at 07:50 IST

थप्पड़ का बदला… जब कृष्णा के सामने उनकी पत्नी से इस शख्स ने की फ्लर्टिंग! ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन

Krushna Abhishek Video: संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुदेश को कृष्णा की पत्नी कश्नमीरा शाह का हाथ पकड़े देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Sudesh Lehri, Kashmera Shah, Krushna Abhishek
सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक | Image: @realsudeshlehri/instagram

Krushna Abhishek Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी (Arti Singh Wedding) की बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। इस शादी में फिल्मों और टीवी की दुनिया के कई सेलिब्रिटी को स्पॉट किया गया था जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब कृष्णा अभिषेक की बहन की शादी है तो इसमें कॉमेडियन सुदेश लहरी का आना तो बनता ही है ना। संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुदेश को कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह का हाथ पकड़े देखा जा सकता है।

ये वीडियो जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसे जिस मजाकिया अंदाज में शूट किया गया है, वो भी लोगों का पसंद आ रहा है। यही कारण है कि ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कृष्णा अभिषेक के सामने किसने किया कश्मीरा से रोमांस?

इस वीडियो को खुद सुदेश लहरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। ये वीडियो आरती सिंह और दीपक चौहन की संगीत नाइट का है जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए थे। इसमें दिख रहा है कि कैसे सुदेश लहरी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हाथ पकड़े हुए चलते दिखाई दे रहे हैं। दोनों हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए चल रहे थे।

हालांकि, उनके पीछे जो हो रहा होता है, उसे देख लोगों की हंसी छूट गई है। पीछे कश्मीरा के पति और सुदेश के कॉमेडी जोड़ीदार कृष्णा अभिषेक चल रहे होते हैं। अपनी पत्नी संग सुदेश को देखकर कृष्णा हैरान रह जाते हैं। वीडियो में उनका एक्सप्रेशन देखते ही बन रहा था। पीछे बैकग्राउंड में गाना बज रहा होता है- ‘तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है’।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri)

कृष्णा अभिषेक के वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए सुदेश लहरी कैप्शन में लिखते हैं- ‘कृष्णा खुश है या दुखी… आप ही बताओ’। इस बीच, फैंस वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘सुदेश जी ने तो थप्पड़ का बदला ले लिया’। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- ‘कृष्णा अभिषेक खुश हो रहे हैं कि चलो मुसीबत किसी और के गले में डाल दी’। एक फैन तो ये भी लिखता है- ‘सुदेश जी आपने कृष्णा के साथ अच्छा नहीं किया’।

ये भी पढ़ेंः शादी करने वाले थे ‘सोढ़ी’, पैसों की तंगी से थे परेशान, ATM से निकाले 7000 रुपये, फिर लापता…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 07:50 IST