sb.scorecardresearch

Published 13:37 IST, September 25th 2024

10 लाख तक पहुंची कीमत, 99 लाख वेटिंग...क्या है Coldplay, जिसके टिकट खरीदने के लिए क्रेजी हुए भारतीय?

भारत में कोल्डप्ले बैंड 9 साल के बाद परफॉर्म करने जा रहा है। साल 2016 में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान कोल्डप्ले ने इंडिया में परफॉर्म किया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Coldplay Mumbai Concert 2025
कोल्डप्ले | Image: Instagram

Coldplay Concert: इंटरनेट पर कोल्डप्ले की इस वक्त चारों ओर खूब चर्चाएं हो रहा है। लाखों में कीमत पहुंचने के बाद भी कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए लोगों को टिकट (Coldplay Concert Ticket) नहीं मिल रही। टिकट के लिए वेटिंग 99 लाख के पार पहुंच गई है और कीमत 10 लाख तक।

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये कोल्डप्ले है क्या? और क्यों कॉन्सर्ट का इतना क्रेज है कि इसके लिए इंडियावाले दोनों हाथ से पैसा बहाने को तैयार है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

जो लोग बेसब्री से कॉन्सर्ट के इंतजार में है, वो तो कोल्डप्ले के बारे में अच्छे से जानते होंगे। लेकिन कुछ आम लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें नहीं मालूम होगा कि आखिर ये कोल्डप्ले नाम की बला क्या है, जिनके कॉन्सर्ट की टिकट के लिए चारों ओर मारामरी चल रही है।

क्या है कोल्डप्ले और कैसे हुई शुरुआत? (What is Coldplay)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोल्डप्ले एक मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड (Coldplay British Band) है, जिसकी साल 1997 में स्थापना हुई। बैंड में चार मेंबर्स (Coldplay Band Members) हैं: लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन। वहीं, फिल हार्वी बैंड के मैनेजर हैं, जिन्हें "इनविजिबल मेंबर" माना जाता है।

क्रिस मार्टिन और जॉनी बकलैंड ने साल 1996 में लंदन की एक यूनिवर्सिटी में मिली थे। तब उन्हें यह एहसास हुआ कि उनका पैशन एक समान है। इसके बाद दोनों एक साथ परफॉर्म करने लगे।

क्रिस और जॉनी पहले ‘बिग फैट नॉइसेज’ और ‘पैक्टोराल्ज’ के नाम से जाने जाते थे। फिर एक साल के बाद इनकी मुलाकात गाय बेरीमैन के साथ हुई और वह भी इनके साथ जुड़ गए। इसके बाद बैंड का नाम बदलकर ‘स्टारफिश’ रखा गया। इसके बाद दोबारा इसका नाम बदल और ‘कोल्डप्ले’ रखा गया।

कोल्डप्ले बैंड को अपने शानदार गानों के लिए म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रैमी मिल चुका है। यूं तो दुनियाभर में इस बैंड की काफी दीवानगी है, लेकिन इस वक्त भारत में लोग कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है।

भारतीयों में इतनी दीवानगी क्यों?

भारत में कोल्डप्ले बैंड 9 साल के बाद परफॉर्म करने जा रहा है। साल 2016 में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान कोल्डप्ले ने इंडिया में परफॉर्म किया था। 2016 में ही कोल्डप्ले का वाराणसी में शूट किया गया गाना ‘हाइमन फॉर द वीकेंड’ (Hymn for the Weekend) रिलीज हुआ था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी नजर आईं।

कब और कहां होगा कॉन्सर्ट? (Coldplay Concert in Mumbai )

वैसे तो कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस (Coldplay Mumbai Concert) में अभी कुछ महीने बाकी है। जनवरी 2025 में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शो होंगे। पहले 18 और 19 जनवरी को दो शो होने थे, लेकिन लोगों के बीच दीवानगी को देखते हुए एक शो और बढ़ा दिया। अब 21 जनवरी को भी एक शो होगा।

22 सितंबर, रविवार को इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई थीं। बुकिंग शुुरू होते ही टिकट खरीदने के लिए लोग इस कदर टूट पड़े कि चंद मिनटों में साइट क्रैश हो गई। अभी भी 99 लाख वेटिंग है। वहीं हजारों से शुरू हुई टिकट के दाम 10 लाख तक पहुंच गए। इसके बाद भी लोग टिकट खरीदने के इंतजार में है।  

यह भी पढ़ें: Coldplay Concert: कोल्डप्ले बैंड टिकट के लिए मारामारी, 90 लाख वेटिंग; लाखों में पहुंचा टिकट का रेट

Updated 13:37 IST, September 25th 2024