Published 11:31 IST, September 25th 2024
Coldplay Concert: कोल्डप्ले बैंड टिकट के लिए मारामारी, 90 लाख वेटिंग; लाखों में पहुंचा टिकट का रेट
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट बुक करने के लिए खूब मारामारी हो रही है। टिकट जिसकी कीमत 3500 रुपये से 35000 रुपये के बीच में थी, वह अब लाखों में पहुंच गई।
Coldplay Concert: इंटरनेट पर चारों ओर इस वक्त एक ही नाम छाया हुआ है। जहां देखो चर्चाएं केवल कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट (Cold Play) की हो रही है। कॉन्सर्ट की टिकट के लिए खूब मारामारी देखने को मिल रही है।
आलम है कि टिकट की कीमत लाखों में पहुंच गई। फिर भी भारतीय इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये तक खर्च करने को तैयार है, तब भी टिकट नहीं मिल रहा। क्योंकि टिकट बुकिंग साइट ही क्रैश हो रही हैं और वेटिंग भी 90 लाख से ज्यादा पहुंच गई है।
जनवरी 2025 में होंगे तीन शो
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जो जनवरी 2025 में मुंबई में अपने कॉन्सर्ट करने जा रहा है। कोल्डप्ले पहले दो शो करने वाला था, लेकिन टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए तीन शो कराने का ऐलान किया। 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को ये शो होंगे। इससे पहले 22 सितंबर (रविवार) को कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग शुरू हुई।
बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हो गई ऐप
बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की ऐसी लूट मची है कि कुछ ही मिनटों के अंदर ऐप क्रैश हो गई। टिकट की शुरुआत में कीमत 3,500 रुपये से 35,000 रुपये तक थी और करीब डेढ़ लाख टिकट बेचे जा रहे थे। कॉन्सर्ट के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को पांच हिस्सों में बांटा गया है: थ्री स्टेज वाले स्टैंड, लाउंज और ग्राउंड। टिकट की बुकिंग शुरू होते ही एक साथ करीबन 1.3 करोड़ लोगों ने लॉगिन कर दिया, जिससे सर्वर ही ठप हो गया।
कीमत लाखों में, 99 लाख वेटिंग में
रविवार दोपहर 12 बजे बुक माय शो ऐप (Book My Show) पर कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू हुई थी। थोड़ी देर में ही ऐप क्रैश हो गई। इसके बाद बुक माय शो पर क्यू सिस्टम रखा गया था, जिसके जरिए यूजर्स को वेटिंग रूम में डाला गया था। जानकर हैरानी होगी कि कॉन्सर्ट के लिए वेटिंग लाखों में पहुंच गई है।
वहीं टिकट की कीमतों ने भी चौंका दिया है। जिस कॉन्सर्ट के असल टिकट प्राइज 3500 रुपए से 35 हजार रुपए तक हैं। टिकट ब्लैक हो रहे है। री-सेलिंग में यही टिकट्स 10 लाख रुपए तक बेची जा रही हैं। तब भी लाखों लोग टिकट खरीदने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
Updated 11:31 IST, September 25th 2024