sb.scorecardresearch

Published 21:38 IST, September 24th 2024

Coldplay Concert: मिनटों में सारी टिकट बिकने पर बोले अखिलेश- देश भर में जो आपाधापी मची है वो...

Coldplay Concert Tickets: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट की फर्जी टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं जिसपर अब अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Akhilesh Yadav expresses concern on fake Coldplay tickets
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट पर बोले अखिलेश यादव | Image: Instagram

Coldplay Concert Tickets: देशभर में बीते कुछ दिनों से अलग-अलग सिंगर्स के कॉन्सर्ट टिकट को लेकर मारामारी चल रही है। दिलजीत दोसांझ के बाद अब ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने अपना इंडिया टूर अनाउंस कर दिया है जिसके बाद फैंस के बीच शो की टिकट खरीदने को लेकर होड़ सी मच गई है। कई टिकट ब्लैक में भी बेचे गए जिसे लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चिंता जाहिर की है।

टिकट खरीदी में कालाबाजारी भी खूब हुई जिसके बाद BookMyShow ने Vivagogo और Gigsberg के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और फैंस को ऐसी वेबसाइट से टिकट ना खरीदने को लेकर चेताया था। 

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट पर बोले अखिलेश यादव 

सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिस दिन BookMyShow पर टिकट सेल लाइव हुई, उस दिन कम से कम डेढ़ करोड़ लोगों ने साइट खोली। टिकट मिनटों में ही बिक गई और फिर कुछ लोगों ने कीमत बढ़ाकर ब्लैक में टिकट आगे बेच डालीं। इसे लेकर ही अखिलेश ने चिंता जताई है और लिखा है कि कैसे कालाबाजारी में बिचौलियों को ही फायदा होता है।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा कि ‘ये स्थिति शासन-प्रशासन के स्तर पर एक चुनौती है’। उन्होंने सवाल किया कि ‘सरकार नाम की चीज है या नहीं जो ऐसी गैरकानूनी बिक्री और फर्जी टिकटों की धांधली पर रोक लगा सके’। यादव ने लिखा कि ‘कलाकारों को उनका सही मानदेय मिलना चाहिए लेकिन ऐसी परिस्थिति में असली कमाई तो बिचौलिए करते हैं। ऐसे कलाकारों का हक तो मारा जाता ही है, साथ ही साथ सरकार को मिलनेवाला टैक्स भी नहीं रहता’। 

एंटरटेनमेंट पर सबका हक होना चाहिए- अखिलेश यादव

उन्होंने आगे लिखा कि ‘एंटरटेनमेंट पर सबका हक बराबर होना चाहिए लेकिन टिकट खरीद जैसी चीजों से ये केवल बिजनेस बनकर रह जाती है और एक दायरे में सिमट जाती है’। उन्होंने कहा कि ‘जरूरी नहीं कि अमीर आदमी हमेशा कला का ज्ञाता, मर्मज्ञ या सच में आनंद लेने वाला हो। ऐसे में आर्टिस्ट को भी सच्चा सम्मान नहीं मिलता और ना ठीक से सराहना’। यादव ने अंत में लिखा कि ‘ये कला का मानवीय-सामाजिक पक्ष है कि वो सबके लिए उपलब्ध हो’।

इस बीच, बात करें क्रिस मार्टिन के बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की तो वे 18-19 और 21 जनवरी 2025 को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः Diljit Dosanjh: कॉन्सर्ट से पहले कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर, टिकट में ‘हेराफेरी’, मिला लीगल नोटिस

Updated 21:38 IST, September 24th 2024