अपडेटेड 22 January 2025 at 11:40 IST
‘राखी सावंत को देख पानी-पानी हो गए वसीम अकरम’; एक्ट्रेस का नया खुलासा, पाक क्रिकेटर से शादी का प्लान?
Rakhi Sawant on Wasim Akram: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम उन्हें देखकर पानी-पानी हो गए थे। उनका बयान वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakhi Sawant on Wasim Akram: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत कभी फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं गंवाती। वो जब भी मुंह खोलती हैं तो हमेशा लाइमलाइट बटोर लेती हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड वसीम अकरम को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में वायरल हो गया है।
राखी ने हाल ही में एक पाकिस्तानी पोर्टल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे उन्हें देखकर वसीम अकरम पानी-पानी हो गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने दोबारा अपना स्वयंवर रचाने की ख्वाहिश जाहिर की है।
वसीम अकरम पर ये क्या बोल गईं राखी सावंत
राखी सावंत अपने मनोरंजक इंटरव्यू देने के लिए जानी जाती हैं। इस बार, उन्होंने कहा- “वसीम अकरम जी मुझे मिले और कैसे पानी पानी हो गए। तुच्छी नजर से मुझे देखा और कहा राखी जी वेलकम। जैसे ही उन्होंने मुझे हाथ लगाया, उन्हें करंट लग गया। मेरा दिल है कि मैं एक बार फिर स्वयंवर रचाऊं। एक बार भारत में रचाया था और इस बार मन है कि दुबई में रचाऊं और उसमें पाकिस्तानी लड़के आएं”।
दुबई में स्वयंवर रचाना चाहती हैं राखी सावंत
राखी ने आगे इच्छा जताई कि उनके स्वयंवर में पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम भी हिस्सा लें। जब रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि क्रिकेटर आजकल रैंप वॉक कर रहे हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कहती हैं- मैं कहां हूं वसीम जी। उन्होंने आगे कहा- आपने नहीं देखा कैसे वसीम मुझे ग्राउंड में मिले और पानी पानी हो गए।
Advertisement
एक्ट्रेस आगे गाने लगती हैं- राखी बदनाम हुई वसीम तेरे लिए। राखी के गाल गुलाबी, वसीम की चाल नवाबी।
अब राखी का ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘मैं भी खड़ा हूं आपके लिए लाइन में’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘आप बहुत फनी हो राखी जी’। तीसरा यूजर लिखता है- ‘उनकी बात वसीम अकरम तक जरूर पहुंचनी चाहिए’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 11:40 IST