अपडेटेड 22 January 2025 at 09:55 IST

अस्पताल से स्वैग से निकले सैफ अली खान तो मचा बवाल! चाकू लगने के 5 दिन बाद इतने फिट कैसे? संजय निरुपम ने उठाए सवाल

Sanjay Nirupam on Saif Ali Khan: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान मामले में बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि 5 दिनों में एक्टर इतने फिट कैसे हो गए।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Nirupam on Saif Ali Khan
सैफ अली खान मामले पर संजय निरुपम ने उठाए सवाल | Image: X

Sanjay Nirupam on Saif Ali Khan: सैफ अली खान दो बड़ी सर्जरी के पांच दिनों बाद अपने घर लौट आए हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल ने उन्हें 21 जनवरी को छुट्टी दे दी जिसके बाद एक्टर नवाबी स्टाइल में अपने घर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया था कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास एक ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा फंस गया था। ऐसे में केवल पांच दिनों बाद उन्हें अपने पैरों पर खड़े देखकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। 

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया के जरिए सैफ अली खान हमले मामले में बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि केवल पांच दिनों में एक्टर को अस्पताल से छुट्टी कैसे मिल गई।

सैफ अली खान मामले पर संजय निरुपम ने उठाए सवाल

सैफ अली खान को मंगलवार शाम को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सैफ के घर के बाहर का है। इसे शेयर करते हुए शिवसेना नेता ने लिखा- ‘कमाल है’।

उन्होंने इस पूरे वाक्ये पर हैरानी जताते हुए लिखा कि कैसे डॉक्टरों ने कहा था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था जिसे निकालने के लिए लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। उन्होंने आगे लिखा कि सर्जरी 16 जनवरी को हुई थी और 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। निरुपम ने अपने पोस्ट के अंत में सवाल भी पूछा कि “अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!”

Advertisement

सैफ अली खान ने हमले के बाद दिया पहला रिएक्शन

इस बीच, जब सैफ अली खान अपनी ब्‍लैक रंग की पोर्शे कार में सवार घर लौट रहे थे, तब मुंबई पुलिस की गाड़ी ने पूरे रास्‍ते उनकी कार को स्‍कॉट किया। बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में जाते वक्त सैफ ने पैपराजी को देख हाथ हिलाते हुए पोज दिया। उन्होंने बिल्डिंग में अंदर घुसने से पहले पैप्स को देखकर हाथ जोड़े और कहा कि मैं ठीक हूं। फिर वो अंदर चले गए।

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Discharged: सैफ का हमले के बाद आया पहला रिएक्शन, किसके आगे जोड़े हाथ? डिस्चार्ज के बाद उठाया बड़ा कदम

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 09:55 IST