Published 08:54 IST, September 10th 2024
James Earl Jones: मुफासा और डार्थ वाडर के किरदारों को अपनी आवाज से अमर करने वाले स्टार का निधन
James Earl Jones: मुफासा और डार्थ वाडर जैसे आइकॉनिक किरदारों को अपना दमदार आवाज देने वाले ग्लोबल आइकन जेम्स अर्ल जोन्स का निधन हो गया है।
James Earl Jones: मुफासा और डार्थ वाडर जैसे आइकॉनिक किरदारों को अपनी दमदार आवाज देने वाले ग्लोबल आइकन जेम्स अर्ल जोन्स का निधन हो गया है। 93 साल के अमेरिकी एक्टर ने सोमवार सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके एजेंट बैरी मैकफरसन ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
जोन्स उन कुछ चुनिंदा लीजेंड्री कलाकारों में से एक थे जिन्होंने दो एम्मी, एक गोल्डन ग्लोब, दो टोनी अवॉर्ड, एक ग्रैमी, नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स, कैनेडी सेंटर ऑनर्स जीते और उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ऑस्कर और एक स्पेशल टोनी दिया गया था।
मुफासा और डार्थ वाडर की आवाज बने जेम्स अर्ल जोन्स का निधन
जेम्स अर्ल जोन्स ने 80 के दशक में गहराई से काम किया है। उनके सम्मान में 2022 में एक ब्रॉडवे थिएटर का नाम बदल दिया गया था। उन्हें उनके काम के चलते "अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित और बहुमुखी लोगों में से एक" के रूप में वर्णित किया गया था।
जेम्स अर्ल जोन्स कौन थे?
जेम्स अर्ल जोन्स का जन्म 17 जनवरी 1931 को मिसिसिपी के अरकाबुटला में एक झोपड़ी में हुआ था। उनके पिता रॉबर्ट अर्ल जोन्स ने मुक्केबाज के रूप में जिंदगी जीने के लिए उनके जन्म से पहले ही उनकी मां को छोड़ दिया था। जब जोन्स 6 साल के थे, तब उनकी मां उन्हें मिशिगन के मैनिस्टी के पास उसके माता-पिता के खेत में ले गईं। तबसे उनके नाना-नानी ने उन्हें गोद ले लिया और जोन्स उनके साथ ही पले बड़े।
जेम्स अर्ल जोन्स को 'फील्ड ऑफ ड्रीम्स', 'द ग्रेट व्हाइट होप' और 'रूट्स: द नेक्स्ट जेनरेशन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टिंग के साथ साथ वे एक कमाल के वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थे जिन्होंने 'स्टार वार्स' फिल्मों में डार्थ वाडर और 'द लायन किंग' में मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी थी।
जेम्स अर्ल जोन्स के परिवार में उनका बेटा फ्लिन अर्ल जोन्स है, जो उनकी दूसरी पत्नी सेसिलिया हार्ट से हुआ था।
Updated 08:54 IST, September 10th 2024