अपडेटेड 24 December 2024 at 09:40 IST

राहुल वैद्य को Virat Kohli ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक? सिंगर भी हैरान, बोले- समझ नहीं आ रहा हमारी लड़ाई...

Rahul Vaidya: सिंगर और बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य का कहना है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
File photo of Rahul Vaidya and Virat Kohli
राहुल वैद्य को विराट कोहली ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक | Image: Instagram

Rahul Vaidya: सिंगर और बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि किंग कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि सिंगर को इसके पीछे की वजह ही नहीं पता है। 

सोशल मीडिया पर सिंगर राहुल वैद्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद काफी कन्फ्यूजन में दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक क्यों कर दिया है।

राहुल वैद्य को विराट कोहली ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल वैद्य का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इस मैटर पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। सिंगर कहते हैं- ‘आज तक समझ में नहीं आया, विराट भाई ने मुझे ब्लॉक क्यों किया। मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता। मेरी तो कभी उनके कोई लड़ाई नहीं हुई है’। 

विराट कोहली के ब्लॉक करने पर क्या बोले फैंस?

अब फैंस इस मामले पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘विराट कोहली ने राहुल के गाने सुन लिए होंगे इसलिए ब्लॉक कर दिया’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘रन ना बनने की फ्रस्ट्रेशन निकाल दी भाई तुझपर’। तीसरा लिखता है- ‘ये क्या चल रहा है भाई’। एक लिखता है- ‘सर, गलती से ब्लॉक हो गया होगा’। 

Advertisement

राहुल वैद्य कौन हैं?

राहुल वैद्य को सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन से जाना जाता है जिसमें वो तीसरे स्थान पर रहे। उसके कुछ महीने बाद उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘तेरा इंतजार’ रिलीज किया जिसे साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था। वैद्य ने प्राजक्ता शुक्रे और श्रेया घोषाल के साथ ‘हैलो मैडम’, ‘आई एम योर एडम’ और ‘गॉड प्रॉमिस दिल डोला’ जैसे ड्यूएट गाने भी गाए हैं।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2: 19वें दिन गिरे बॉक्स ऑफिस नंबर, फिर भी आज हिंदी सिनेमा में नया रिकॉर्ड रचने को तैयार

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 December 2024 at 09:40 IST