sb.scorecardresearch

Published 19:39 IST, September 23rd 2024

6 तरह के गुलाब, गंगा जल… अंबानी परिवार के स्वागत के लिए शेफ विकास खन्ना ने ऐसे सजाया रेस्टोरेंट

Mukesh Ambani: मशहूर शेफ विकास खन्ना ने मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा के लिए अपने रेस्टोरेंट को गुलाब के फूलों और गंगा जल के साथ सजाया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Mukesh Ambani, Isha with Vikas Khanna
विकास खन्ना के साथ मुकेश अंबानी, ईशा | Image: @vikaskhannagroup

Mukesh Ambani : मशहूर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने हाल ही में अपने न्यूयॉर्क वाले रेस्टोरेंट Bungalow में मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को होस्ट किया था जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस खास मौके के लिए उन्होंने काफी सारी तैयारियां की थीं और अपने रेस्टोरेंट को गुलाब की पंखुड़ियों और पवित्र गंगा जल के साथ सजाया था। 

विकास खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फैंस को अंबानी परिवार की ये स्पेशल विजिट देखने के लिए मिल रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विकास और उनकी टीम के साथी पूरे रेस्टोरेंट को गुलाब और जगमग दीयों से सजाते नजर आ रहे हैं। 

मुकेश अंबानी के लिए विकास खन्ना ने सजाया रेस्टोरेंट 

इस मौके के लिए विकास और उनकी टीम ने फूलों, दीयों और गंगा जल का इस्तेमाल किया था। न्यूयॉर्क में विकास खन्ना के इस रेस्टोरेंट को फूलों और दीयों से जगमग होते देख लगा मानो जैसे दिवाली जल्दी आ गई हो। वीडियो में ईशा अंबानी ने वाइट स्ट्राइप वाला स्वेटर और ब्लू जींस पहन रखी थी। वहीं उनके पिता मुकेश अंबानी नेवी ब्लू टोन वाली स्वेटशर्ट पहने दिखाई दिए।

विकास खन्ना ने फूलों-दीयों से क्यों सजाया रेस्टोरेंट?

विकास खन्ना ने वीडियो के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी डाला है जिसके जरिए उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने रेस्टोरेंट को इस तरह क्यों सजाया था।

उनके मुताबिक, “आज बंगले में अंबानी और पीरामल परिवारों के लिए खाना बनाना कितने सम्मान की बात थी। मायशा ने गेंदे के फूलों से रिलायंस का असली लोगो बनाया। हमने आज बंगले को सजाने के लिए ईशा अंबानी के पसंदीदा गुलाबों का इस्तेमाल किया। मेहमानों के स्वागत के लिए गंगा जल के साथ 6 अलग-अलग किस्मों के गुलाब यूज किए गए। अद्भुत मुकेश जी और ईशा ने दिवाली की मोमबत्तियां जलाईं। हम दिवाली तक इसी लौ से मोमबत्तियां जलाते रहेंगे”। 

ये भी पढ़ेंः मुश्किल में GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर, हेल्पर ने लगाया मारपीट का आरोप, किया बड़ा सनसनीखेज दावा

Updated 19:41 IST, September 23rd 2024