अपडेटेड 10 March 2025 at 22:28 IST

दक्षिण कोरिया के सिंगर वीसंग का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 43 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दक्षिण कोरिया की मनोरंजन एजेंसी ‘ताजोय एंटरटेनमेंट’ ने भी एक बयान जारी कर वीसंग की मौत की पुष्टि की।

South Korean singer Wheesung died of a heart attack
दक्षिण कोरिया के सिंगर वीसंग का निधन | Image: Instagram/whee_sungz

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दक्षिण कोरिया के गायक और गीतकार वीसंग उत्तरी सियोल स्थित उनके घर में मृत पाए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वीसंग 43 साल के थे।

दक्षिण कोरिया की मनोरंजन खबरों की वेबसाइट ‘सोम्पी’ में जारी की गई खबर में बताया गया कि वीसंग के परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भारतीय समयानुसार अपराह्न 2:59 बजे गायक के घर पहुंचे थे।

खबर में बताया गया कि अधिकारी गायक चोई वीसंग की मौत का कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisement

दक्षिण कोरिया की मनोरंजन एजेंसी ‘ताजोय एंटरटेनमेंट’ ने भी एक बयान जारी कर वीसंग की मौत की पुष्टि की।

बयान में कहा गया, ‘‘हमें यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। 10 मार्च को हमारे प्रिय कलाकार वीसंग का निधन हो गया। उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’

Advertisement

इसमें कहा गया, ‘‘वीसंग के निधन से उनका परिवार, ‘ताजोय एंटरटेनमेंट’ के साथी कलाकार और सभी सदस्य गहरे दुख में है। हमें वीसंग का समर्थन करने वाले और उन्हें प्यार देने वाले प्रशंसकों को यह जानकारी देने में बहुत दुख हो रहा है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करें, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिल सके।’’

वीसंग ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके ‘इंसोम्निया’, ‘कैन्ट वी’ और ‘विथ मी’ गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

पिछले महीने, कोरियाई अभिनेता किम से-रॉन भी सियोल स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

ये भी पढ़ें: शोषण और धोखाधड़ी का शिकार हुई पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा, म्यूजिक कंपनी के मालिक पर लगाए गंभीर आरोप, श्री बराड़ भी बने शिकार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 22:28 IST