अपडेटेड 5 June 2025 at 21:41 IST
Sneha Bakli: भोजपुरी सिनेमा की उभरती सितारा स्नेहा बकली का नया गाना रिलीज हो चुका है जिसका नाम है ‘दिल तोड़ दिए है’ (Dil Tod Diye Hai)। इसे सिंगर खुशी कक्कड़ (Khushi Kakkar Bhojpuri Song) ने अपनी सुरीली आवाज दी है। आपको बता दें कि स्नेहा बकली और खुशी कक्कड़ पहले भी पॉपुलर सॉन्ग दे चुकी हैं। अब उनका लेटेस्ट ट्रैक 'दिल तोड़ दिए है' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसे 24 घंटे के अंदर ही ताबड़तोड़ हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने को खुशी कक्कड़ ने आवाज दी है जबकि गाने में स्नेहा बकली नजर आ रही हैं। इस गाने के वीडियो में स्नेहा बकली ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति की बेरुखी से तंग आ चुकी है। पति का ऐसा व्यवहार देखकर उसका दिल टूट जाता है। अपने पति की बेवफाई से परेशान होकर वो गाती है- "आते जाते कही हैं तो रोकती नहीं हूं, बीच में कहीं उनको टोकती नहीं हूं, करें कुछ भी फ्री उनको छोड़ दिए हैं, जबसे राजा जी हमारा दिल तोड़ दिए हैं"। इसकी कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है। गाने में स्नेहा बकली की अदाकारी और डांस मूव्स देखने लायक थे। आप भी देखिए स्नेहा बकली का ये नया भोजपुरी गाना।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 21:37 IST