अपडेटेड 5 June 2025 at 16:33 IST
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र और उनके परिवार ने हाल ही में मुंबई में अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी को बेचा है। यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर दर्ज लेनदेन से सामने आई है। यह सौदा मई 2025 में हुआ था। बेची गई जमीन मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। संपत्ति को दो पारिवारिक स्वामित्व वाली फर्मों, पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बेचा गया था। जानते हैं कौन बना इसका नया मालिक
IGR की वेबसाइट पर दर्ज लेनदेन के मुताबिक, इस संपत्ति का स्वामित्व तुषार कपूर और उनके पिता अभिनेता जितेंद्र कपूर के स्वामित्व वाली कंपनियों-पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटे (Pantheon Buildcon Pvt Ltd,Tusshar Infra Developers Pvt Ltd) के पास था। इसके दस्तावेज Square Yards ने रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से एक्सेस किए हैं। संपत्ति के विक्रय पर 8.69 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया गया है।
मुंबई के अंधेरी में एक जमीन का टुकड़ा NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स को ₹855 करोड़ में बेचा है। बेची गई जमीन पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन जैसे प्रमुख रूट्स से घिरी हुई है। क्षेत्र में रिटेल दुकानों और अन्य सुविधाओं की भरमार है, जिससे यह इलाका प्रीमियम रियल एस्टेट कैटेगरी में आता है।
जानकारी के मुताबिक, यह सौदा 29 मई, 2025 को पंजीकृत किया गया था, और इसमें 9,664.68 वर्ग मीटर (लगभग 2.39 एकड़) में फैले दो आसन्न भूमि पार्सल की बिक्री शामिल थी। दस्तावेजों से पता चला कि इस साइट पर वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क है और इसमें लगभग 4.9 लाख वर्ग फीट के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ तीन इमारतें भी शामिल हैं।
NTT ग्लोबल डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, (NTT Global Data Centers & Cloud Infrastructure India Pvt Ltd) जिसे पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज के नाम से जाना जाता था, ने यह जमीन खरीदा है। उन्होंने बताया कि कंपनी क्लाउड सॉल्यूशन, होस्टिंग, डेटा मैनेजमेंट, साइबरसिक्योरिटी और एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसी कई तरह की तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है। दस्तावेजों से पता चला कि इस लेन-देन पर ₹8.69 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 का पंजीकरण शुल्क (registration fees) लगा है।
यह डील न केवल रियल एस्टेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मुंबई के प्राइम इलाकों में संपत्तियों की कीमतें किस तेजी से बढ़ रही हैं। तुषार कपूर की यह रियल एस्टेट डील बॉलीवुड सितारों के संपत्ति निवेश के बढ़ते रुझान को भी उजागर करती है।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 16:33 IST