अपडेटेड 8 December 2025 at 07:42 IST

शादी तोड़ने के बाद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने उठाया बड़ा कदम, क्रिकेटर को दिलासा देने लगे फैंस

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट चुकी है जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal | Image: instagram

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट चुकी है जिसकी पुष्टि खुद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए की है। एक्स-कपल शादी टूटने की वजह को लेकर चुप्पी बनाए हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से सिंगर पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं जिनकी पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता। 

पलाश ने अब बयान जारी करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है। इस बीच, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने शादी टूटने की पुष्टि करने के बाद एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। इसके अलावा, दोनों ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने डिलीट किए पोस्ट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अब अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे के साथ किए लगभग सारे पोस्ट हटाने शुरू कर दिए हैं। जब पहले 23 नवंबर को दोनों की शादी पोस्टपोन हुई थी, तब भी वर्ल्ड कप चैंपियन ने प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़े सारे पोस्ट हटा दिए थे। और अब शादी टूटने का ऐलान करने के बाद उन्होंने पलाश संग पुराने पोस्ट भी हटा दिए हैं। हालांकि, एक-दो पोस्ट अभी भी बचे हैं जिसपर कमेंट करते हुए फैंस उनसे इन तस्वीरों को हटाने के लिए कह रहे हैं।

फैंस स्मृति मंधाना से काफी हमदर्दी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार लोग क्रिकेटर को दिलासा दे रहे हैं और उनसे मूव ऑन करने के लिए कह रहे हैं। मंधाना के सोशल मीडिया हैंडल पर पलाश के साथ जो तस्वीरें रह गई हैं, उनपर कमेंट करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि अब पूरी तरह जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उन्हें ये पोस्ट भी डिलीट कर देने चाहिए।

Advertisement

पलाश मुच्छल ने हटाया प्रपोजल वीडियो

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने भी अब अपने इंस्टा हैंडल से प्रपोजल वीडियो रिमूव कर दिया है। उन्होंने उससे पहले के भी कुछ लेटेस्ट पोस्ट हटा दिए हैं जो स्मृति मंधाना के साथ के थे। हालांकि, क्रिकेटर के साथ उनके पुराने कुछ पोस्ट अभी भी उनकी प्रोफाइल पर दिख रहे हैं जिन्हें नेटिजंस हटाने के लिए कह रहे हैं।

ये भी पढे़ंः स्मृति मंधाना संग शादी टूटने की पलाश मुच्छल ने भी की पुष्टि, चीटिंग के आरोपों पर दिया कड़ा रिएक्शन; दी इस बात की धमकी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 07:42 IST