अपडेटेड 7 December 2025 at 14:25 IST
स्मृति मंधाना संग शादी टूटने की पलाश मुच्छल ने भी की पुष्टि, चीटिंग के आरोपों पर दिया कड़ा रिएक्शन; दी इस बात की धमकी
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है। इसकी पुष्टि एक्स-कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है। इसकी पुष्टि एक्स-कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है। पलाश ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस खबर को कंफर्म करते हुए अपने ऊपर लगे चीटिंग के आरोपों पर भी जोरदार रिएक्शन दिया है।
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर काफी समय से तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही थीं। अब आखिरकार दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए कंफर्म कर दिया कि वाकई ये रिश्ता टूट चुका है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की टूटी शादी
पलाश मुच्छल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘मैंने अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है। ये देखना काफी मुश्किल था कि कैसे लोग इतनी आसानी से उस चीज को लेकर उड़ रहीं आधारहीन अफवाहों पर रिएक्ट कर रहे थे जो मेरे लिए काफी खास है। ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय है और मैं इससे काफी ग्रेसफुली डील करूंगा’।
चीटिंग रूमर्स पर पलाश मुच्छल की धमकी
सिंगर ने आगे लिखा कि वो चाहते हैं कि 'लोग अनवेरीफाइड गॉसिप को लेकर किसी को जज ना करें, खासतौर पर जिनके सूत्रों की कोई पहचान ही नहीं है। हमें नहीं पता कि हमारे शब्द सामने वाले को किस हद तक चोट पहुंचा सकते हैं'।
Advertisement
पलाश ने कहा कि ‘जब हम इन बारे में सोच रहे हैं, दुनिया में बहुत से लोग कठोर परिणाम भुगत रहे हैं’। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम उन सभी के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी जो उनके खिलाफ गलत और मानहानिकारक कंटेंट फैला रहे हैं। उन्होंने अंत में लिखा कि उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मेरे साथ इस मुश्किल समय में दयालुता के साथ खड़े रहें। उनसे पहले स्मृति मंधाना भी शादी टूटने को लेकर एक बयान जारी कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः BREAKING: स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ा रिश्ता, शादी हुई कैंसिल, बयान जारी कर कहा- ‘अब आगे बढ़ने का वक्त’
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 14:09 IST