अपडेटेड 31 August 2024 at 17:38 IST
कोलकाता जाने की हिम्मत नहीं कर पा रही हैं सिंगर श्रेया घोषाल? रेप केस के बाद लिया ये बड़ा फैसला
West Bengal: हाल ही में आरजी कर अस्पताल में हुए रेप और हत्या कांड के बाद श्रेया घोषाल को कोलकाता जाने में डर लग रहा है। ऐसे में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Singer Shreya Ghoshal On Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में हाल ही में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए घिनौने और दर्दनाक कांड ने हर किसी का दिल दहला दिया है। एक तरफ जहां लोगों में इस घटना के बाद से भारी गुस्सा देखा जा रहा है और वह इंसाफ की मांग लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं, तो वहीं इस कांड ने काफी लड़कियों के दिल में दहशत पैदा कर दी हैं। इस डर से अछूते सेलिब्रेटीज भी नहीं है। इस बात का सबूत बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का एक पोस्ट है। जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप और हत्या कांड के बाद बड़ा फैसला लेते हुए शेयर किया है।
दरअसल, आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या कांड ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। इस घटना के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वहीं इन सब के बीच अब सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने भी इंसाफ की लड़ाई में एक बड़ा कमद उठाया है।
श्रेया घोषाल ने रद्द किया कोलकाता का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में सितंबर में होने वाले अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट (Shreya Ghoshal Live Music Concert) को रद्द करने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी शनिवार को दी। श्रेया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, '14 सितंबर को कोलकाता में होने वाले लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को अक्टूबर के लिए री-शेड्यूल किया गया है।'
मैं इस जघन्य घटना से काफी आहत हूं- श्रेया घोषाल
उन्होंने आगे कहा, 'मैं हाल ही में कोलकाता में हुई जघन्य घटना से काफी आहत हूं। एक महिला होने के नाते उसके साथ हुई क्रूरता के बारे में सोचना भी अकल्पनीय है और इससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस कॉन्सर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, उनके लिए इस मुद्दे पर एकजुट होकर एक स्टैंड लेना और प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ खड़ा होना बेहद जरूरी था।' श्रेया ने बयान में कहा, 'मैं इस दुनिया और हमारे देश में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे।'
Advertisement
लोग नहीं ले रहे राज्य सरकार से कोई बी डोनेशन
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले से ही कई सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों ने आने वाले दुर्गा पूजा उत्सव के लिए राज्य सरकार के वार्षिक दान को लेने से मना कर दिया है। यही नहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक थियेटर ग्रुप ने भी थियेटर फेयर के आयोजन के लिए मिलने वाले राज्य सरकार के डोनेशन चेक को लौटा दिया है। इस बीच पश्चिम बंगाल के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वह बलात्कार और हत्याकांड मामले में दोषी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 17:38 IST